
बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा अपकमिंग फिल्म ‘परी’ को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में फिल्म परी का एक नया पोस्टर रिलीज हुआ हैं, पोस्टर में जहां अनुष्का बेहद शांत और घबराई हुई नज़र आ रही हैं वही उनके आसपास खड़ी आत्माएँ उतने ही डरावने अंदाज में नजर आ रही हैं। दरअसल अनुष्का ने फिल्म का एक और पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया हैं।
यह भी पढ़े: रोंगटे खड़े करने वाला हैं ‘परी’ का नया टीज़र…… आपने देखा क्या?
अनुष्का शर्मा ने ‘परी’ के नए पोस्टर को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया। अनुष्का ने पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, ‘यहां आपके मंडेब्लूज़ से कुछ ज्यादा सताया हुआ है’ इसके साथ ही ‘परी’ के ट्रेलर रिलीज के लिए 15 फरवरी को हैशटैग किया गया। यानी कि ‘परी’ का ट्रेलर दो दिन बाद यानि कि 15 फरवरी को रिलीज होने वाला है।
यह भी पढ़े: रणवीर -आलिया की फिल्म ‘गली बॉय’ को लेकर हुआ खुलासा…. इस होगी रिलीज़
अनुष्का शर्मा के फैंस पोस्टर को लाइक करने के साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रियाएं भी जाहिर कर रहे हैं। अनुष्का शर्मा द्वारा शेयर किए गए पोस्टर पर ढाई लाख से ज्यादा लोग लाइक व 1200 से ज्यादा लोग कमेंटस कर चुके हैं। अनुष्का शर्मा की फिल्म ‘परी’ 2 मार्च को रिलीज होने जा रही है।
इनदिनों अनुष्का सोशल मिडिया पर अपनी फिल्म ‘परी’ के प्रमोशन को लेकर कई बार चर्चाओं में आ चुकी हैं। अपनी आने वाली फिल्म ‘परी’ में अनुष्का बेहद खौफनाक नजर आ रही हैं। जिसे डायरेक्ट प्रोसित रॉय ने किया है। इस फिल्म में परमब्रता चटर्जी, रजत कपूर और रीता बिहारी चक्रवर्ती नजर आएंगे। बता दें कि ये फिल्म अनुष्का शर्मा के होम प्रोडक्शन की तीसरी फिल्म है।