
इस वक्त पूरे बॉलीवुड में मातम सा छाया हुआ है, क्योंकि सम्पूर्ण फिल्म जगत को श्री देवी की मौत की खबर ने हैरान कर दिया है। साथ ही भोजपुरी से लेकर टॉलीवुड में भी श्री देवी के असमय निधन से दुख व्यापक बना हैं। सभी ने इस बॉलीवुड स्टार को अपनी – अपनी ओर से सोशल मिडिया पर श्रद्धांजलि दी हैं। इसके चलते भोजपुरी के जुबली स्टार ने श्री देवी के निधन पर शोक जाहिर किया हैं और उनसे जुडी एक पुरानी मुलाकात के बारे में बताते हुए अपनी भावनाओं को व्यक्त किया हैं।
अभी पढ़े: Trailer Alert: ‘निरहुआ चलल लंदन’ का ट्रेलर Out….. जबरदस्त एक्शन से लेकर रोमांस तक भरमार
बॉलीवुड और भोजपुरी में कई स्टार एक दूसरे के प्रेरणास्रोत होते हैं और कई कार्यक्रम के चलते इन स्टार्स की मुलाकात होना तय हैं। अपने से बड़े स्टार से मिलने पर दूसरे एक्टर्स अपनी भावनाओ को उनके समक्ष प्रकट करते व काफी खुश हो जाते हैं और ऐसी ही एक मुलाकात श्री देवी के साथ निरहुआ की भी हुई थी। जिस मुलाकात को निरहुआ कभी भुला नहीं सकते हैं।
अभी पढ़े: मनोज तिवारी के होली गीत वायरल…. श्रोताओं में दौड़ने लगी फागुनी बयार
जी हां, दिनेशलाल यादव भी बॉलीवुड अदाकारा श्री देव के साथ की एक मुलाकात को न तो भुला पाए हैं न ही भविष्य में कभी भुला पाएंगे। दरअसल दिनेश लाल यादव ने इस मुलाकात का जिक्र अपने सोशल मिडिया अकाउंट के जरिए किया हैं जिसमे उन्होंने श्रीदेवी की तस्वीर सांझा करते हुए लिखा हैं “मैं वो पल भूल पा रहा जब सिनेमैक्स की लिफ्ट में मिली और मैंने उनके पैर छुवा और उन्होंने बोला निरहुआ …“
चार दशकों तक सिल्वर स्क्रीन पर चांदनी बिखेरनी वाली श्रीदेवी ने हाल ही में मॉम फिल्म में अहम रोल निभाया था। इससे पहले इंग्लिश विंग्लिश मूवी में कमबैक कर उन्होंने पर्दे पर जबरदस्त वापसी की थी। श्रीदेवी के साथ खुदा गवाह, मिस्टर इंडिया और चांदनी जैसी बड़ी सुपरहिट फिल्मों के नाम भी जुड़े है।