Friday, September 22, 2023
HomeBollywoodडकैत के डरावने लुक में ‘सुशांत सिंह राजपूत’..... ‘सोन चिरैया’ के...

डकैत के डरावने लुक में ‘सुशांत सिंह राजपूत’….. ‘सोन चिरैया’ के सेट से तस्वीर आउट

New look of sushant singh rajpoot for sonchiraiya
डरावने लुक में ‘सुशांत सिंह राजपूत’

सुशांत सिंह राजपूत और भूमि पेडनेकर की मुख्य भूमिका वाली अपकमिंग ‘सोन चिरैया’ की शूटिंग बीते दिनों चम्बल में शुरू हुई थी। जिसके लिए इनदोनो ने वहा के लोकेशन पर क्लिक की गई तस्वीरें सोशल मिडिया पर सांझा की। मगर अभी हालही में इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत का खूंखार डकैत वाला किरदार सामने आया हैं। जी हां, डाकुओं के जीवन पर आधारित फिल्म ‘सोन चिरैया’ सुशांत सिंह राजपूत डकैत की भूम‍िका में नजर आएंगे।

इसे भी पढ़े: रणवीर सिंह की एक्टिंग से खुश अमिताभ बच्चन…….. पद्मावत के लिए भेजा यह खास तोहफा

काई पो चे, शुद्ध देसी रोमांस, ब्योमकेश बख्शी और एम.एस.धोनी जैसी फिल्में करने के बाद अब सुशांत एक नई फिल्म की तैयारी में जुटे हैं। जिसकी शूटिंग चंबल की घाटी में शुरू हो चुकी है और इस फिल्म को लेकर दर्शकों में अभी से काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। इस उत्सुकता को बढ़ाने के लिए सुशांत सिंह ने फिल्म के सेट से एक नई तस्वीर शेयर की हैं।

इसे भी पढ़े: ‘हेट स्टोरी 4’ का ट्रेलर……. बोल्डनेस के साथ दो भाइयों के साथ रोमांस

‘सोन चिरैया’ के सेट से सुशांत सिंह ने एक तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की है। जिसमें सुशांत एक देशी डाकू वाले अंदाज में नजर आ रहें हैं। सुशांत के इस डाकू वाले लुक को देखकर दर्शकों में उनकी फिल्म को लेकर और बेचैनी बढ गयी है। इस लुक से सुशांत सिंह राजपूत का खूंखार डकैत वाला किरदार सामने आया हैं।


इस फ‍िल्‍म के ल‍िए उनका यह लुक बेहद इंप्रेस‍िव नजर आ रहा है। इस फ‍िल्‍म में उनके साथ भूमि पेडनेकर, रणवीर शौरी, मनोज वाजपेयी, आशुतोष राणा जैसे कलाकार नजर आएंगे। आपको बता दें, कि सुशांत सिंह राजपूत की इस साल कई बड़ी फ़िल्में में यह फिल्म भी एक होगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -