
विशाल पांड्या के निर्देशन में बनी एक इरोटिक थ्रिलर फिल्म ‘हेट स्टोरी 4’ का ट्रेलर आउट हो चूका हैं। एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला और करण वाही स्टारर इस फिल्म के ट्रेलर में कई बोल्ड सीन्स नजर आने वाले हैं। वही इसमें उर्वशी बेहद हॉट अंदाज में नजर आ रही हैं। ट्रेलर से पहले ही इसके फर्स्ट लुक ने फैंस के बीच फिल्म को लेकर उत्सुकता को बढ़ाया था।
इसे भी पढ़े: उर्वशी रौतेला के हॉट अवतार के साथ फर्स्ट लुक जारी…… अब ट्रेलर 27 जनवरी को
ट्रेलर से पता चलता हैं की फिल्म में उर्वशी एक मॉडल का किरदार निभा रही हैं और करण फोटोग्राफर की भूमिका में हैं। जहां इस फिल्म से करण वाही अपना डेब्यू करने जा रहे है। वहीं, उर्वशी को इस फिल्म में अपना अभिनय दिखाने का मौका मिल रहा है।
इसे भी पढ़े: एक्ट्रेस कृति सेनन ने खरीदी लक्जरी Audi Q7…… 7.1 सेकेंड में हैं इसकी 0 से 100 km की रफ़्तार
करीब 2 मिनट 41 सेकेंड के इस ट्रेलर में करण और उर्वशी के प्यार से लेकर दो भाइयों विवान और करण की दुश्मनी तक को दिखाया गया है। दोनों भाइयों के बीच अपने प्यार को लेकर तकरार शुुरू होती है। क्योकि ट्रेलर में जहा करण, उर्वशी की मोहब्बत में गोते लगा रहे हैं वही विवान भी उर्वशी के प्यार में भाई से दुश्मनी मोड़ लेते दिखाए गए।
हेट स्टोरी की यह चौथी सीरीज बॉक्स ऑफिस पर 9 मार्च को प्रदर्शन के लिए तैयार हैं। फिल्म का डायरेक्शन विशाल पांड्या ने किया है। फिल्म में करण वाही, उर्वशी रौतेला, सूरज पंचोली और गुरमीत चौधरी अहम किरदारों में नजर आएंगे। वही इस फिल्म से एक्ट्रेस इहाना ढिल्लन बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं।