पवन सिंह करेंगे भोजपुरी में ‘माँ तुझे सलाम’….. फिल्म हैं देशभक्ति से लबरेज़

0
134
Maa tujhe salam shooting pic with pawan
पवन सिंह करेंगे भोजपुरी में ‘माँ तुझे सलाम’
Maa tujhe salam shooting pic with pawan
पवन सिंह करेंगे भोजपुरी में ‘माँ तुझे सलाम’

सालों पहले देशभक्ति से लबरेज़ एक हिंदी फिल्म आई थी माँ तुझे सलाम। इस फिल्म में सन्नी देओल, तब्बू और अरबाज़ खान की बड़ी भूमिका थी। आज उसी तर्ज़ पर भोजपुरी फिल्मों के सबसे बड़े गायक और लगभग सौ फिल्मों में अपने अभिनय का जौहर दिखा चुके अभिनेता पवन सिंह ने एक क्रांतिकारी कदम उठाते हुए भोजपुरी में पहली बार देशप्रेमी फिल्म बनाने का ऐलान किया है। फिल्म देश प्रेमी पूरी तरह से एक भोजपुरिया समाज को ध्यान में रखते हुए देशहित की बात कहती हुई फिल्म है, जिसमें मनोरंजन के साथ साथ गूढ़ सामाजिक सन्देश भी गहराई से समायोजित है।

इसे भी पढ़े: ‘डमरू’ का फर्स्ट लुक आउट…… खेसारीलाल यादव का नया अवतार

दोस्तों आज हम बात कर रहे हैं पवन सिंह की बहुचर्चित भोजपुरी फिल्म माँ तुझे सलाम की, जिसमे पवन सिंह के साथ अक्षरा सिंह और मधु शर्मा नज़र आएगी। इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी हैं। फिल्म के सेट से नई नई तस्वीरें सामने आ रही हैं। इसी बीच सुपरस्टार पवन सिंह ने भी कुछ तस्वीरें सोशल मिडिया के माध्यम से फैंस से शेयर की हैं।

इसे भी पढ़े: जल्द रिलीज़ होगा ‘कल्लू खातिर लईकी खोजता‘…… चॉकलेटी बॉय का एक और न्यू सांग

आप सभी के साथ भोजपुरी के अभिनेता पवन सिंह जी कुछ खुबसूरत फोटो शेयर कर रहे हैं जो फिल्म “माॅ तुझे सलाम” के सेट का है, इस फिल्म मे मुख्य भूमिका मे पवन सिंह जी और अक्षरा सिंह जी भी है, भैया लोग फोटो अच्छा लगे तो जरूर बताइयेगा..??

Back to the work….. Shooting for Maa tujhe salaam

A post shared by pawansingh (@singhpawan999) on

Another one ???? @singhakshara

A post shared by pawansingh (@singhpawan999) on


इन सब के अलावा उन्होंने प्रसिद्ध म्यूजिक डायरेक्टर अविनाश झा घुँघुरु जी के जन्मदिन से जुडी तस्वीरें भी शेयर की हैं। इस तस्वीरो में जन्मदिन का कार्यक्रम चल रहा हैं। जिसमे बड़े धूमधाम से उनके जन्मदिन की बधाइयों के साथ बर्थडे सेलिब्रेशन चल रहा हैं।