लूलिया गर्ल निधि झा ने रचाई रितेश पांडे से शादी

0
110
Lullia girl Nidhi Jha married Riteish Pandey
निधि झा ने रचाई रितेश पांडे से शादी

Lullia girl Nidhi Jha married Riteish Pandey
निधि झा ने रचाई रितेश पांडे से शादी

भोजपुरी निधि झा की एक फोटो इन दिनों सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही है जिसमें वे शादी के जोड़े में भोजपुरी अभिनेता रीतेश पांडेय के साथ नजर आ रही हैं। वहीं, रीतेश ने भी सेहरवानी पहनी हुई। बता दे की निधि और रितेश ने शादी तो रचा ली है लेकिन रियल में नहीं बल्कि रील लाइफ में। ये माजरा निधि झा व रितेश पांडे स्‍टारर फिल्‍म ‘यारा तेरी यारी’ का है।

अभी पढ़े: शेर सिंह’ के सेट से पवन-आम्रपाली की यह तस्वीर हो रही हैं वायरल

निधि और रितेश इस फिल्म की शूटिंग रांची में कर रहे है.इस फिल्म में अरविन्द अकेला कल्लू और प्रीति बिस्वास के जोड़ी में नजर आएगी वही हॉट गर्ल निधि झा रितेश पांडे के अपोजिट इस फिल्म में नजर आएंगी फिल्म ‘यारा तेरी यारी’ दो दोस्तों की कहानी है जिमे कल्लू और रितेश को दोस्तों की भूमिका में देखा जाएगा।

अभी पढ़े: बॉर्डर ट्रेलर: निरहुआ का वीडियो यूट्यूब पर 10 मिलियन पार

फ़िल्म की पूरी शूटिंग रांची, पतरातू, रामगढ़ आदि जगहों पर होगी। वही इस फिल्म में एक्ट्रेस जया पांडेय नजर आने वाली हैं जो एक्टर रितेश पांडेय की बहन के किरदार में हैं। इससे पहले भी रितेश पांडे और कल्लू फिल्म ‘बलमा बिहारवाला 2’ में देखा जा चूका है। वही निधि और कल्लू को भी इससे पहले उनकी कई फिल्मो और कई गानो में एक साथ देखा जा चूका है

हैपी फिल्म्स इंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्म ‘यारा तेरी यारी’ के निर्माता धनंजय सिंह, रवि कुमार हैं व निर्देशक सुरजीत सिंह, संवाद वीरू ठाकुर हैं। मुख्य कलाकार अभिनेता रितेश पांडेय, निधि झा उर्फ लुलिया, अरविंद अकेला उर्फ कल्लू, प्रीति विश्वास, देव सिंह, उमेश सिंह, बृजेश त्रिपाठी, संजय वर्मा, आनंद मोहन हैं।