
इन दिनों कटरीना अपनी अगली फिल्म ‘जीरो’ की शूटिंग कर रही हैं। इसमें बौने शख्स के किरदार में नजर आने वाले शाहरुख खान का लोगों को बेसब्री से इंतजार है की वह कब लोगो को सम्पूर्ण फिल्म से एंटरटेन करते नज़र आएँगे। फिल्म को लेकर लोगों की उत्सुकता तब बढ़ गई जब इसका टीजर जारी किया गया था। अब टीज़र के बाद भी लोगो को फिल्म के सेट से तस्वीरें सांझा कर ‘जीरो’ के स्टार्स काफी उत्साहित कर रहे हैं।
इसे भी पढ़े: Birthday Special: सोनम कपूर ने जाह्नवी कपूर के जन्मदिन पर किया इमोशनल विश, देखे तस्वीर
दरअसल हालही में कटरीना कैफ की एक नई तस्वीर सामने आई है। इस तस्वीर में कटरीना विवाह के पारम्परिक लुक में नज़र आ रही हैं। जिसे देख साबित हो गया हैं की फिल्म के लिए कैट अपने लुक पर खास ध्यान दे रही हैं। तस्वीर में कटरीना दुल्हन के लिबास में नजर आ रही हैं। तस्वीर को शेयर करते समय कटरीना कैफ ने लिखा है, ‘जीरो द फिल्म… मुंबई फिल्म सिटी…’
कटरीना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म के सेट से एक फोटो शेयर की है। इसमें कटरीना ने पारम्परिक लुक लुक अपनाया हैं। उन्होंने मांगटीका, नेकलेस और शादी का चूड़ा पहना हैं। जबकि पैर में चप्पल पहनी है। तस्वीर को ध्यान से देखा जाए तो ऐसे लगता है की हाथ में स्क्रिप्ट के पन्ने और नोट पैड लेकर वह अपने रोल के लिए तैयारी कर रही हैं।
फिल्म में शाहरुख दो-दो अभिनेत्रियों से रोमांस करते नजर आएंगे, क्योकि फिल्म में शाहरुख खान और कटरीना के साथ अनुष्का शर्मा भी हैं। हालांकि अनुष्का के किरदार के बारे में अभी तक कोई भी खुलासा नहीं हुआ है। फिल्म को ‘तनु वेड्स मनु’ फेम डायरेक्टर आनंद एल. राय डायरेक्ट कर रहे हैं। ‘जीरो’ इस साल दिसंबर में रिलीज होगी और कहा जा रहा है।