
एक लम्बे समय से चर्चा में चल रही भोजपुरी फिल्म “भौजी पटनिया” को लेकर दर्शक काफी उत्साहित हैं। इंतजार की घड़ियाँ अब खत्म होने को। फिलहाल फिल्म “भौजी पटनिया” का फर्स्ट लुक जारी हो चुका हैं। यह पोस्टर फिल्म के कुछ अलग हटके होने का हिंट दे रहा है। फिल्म के नाम से ही पता चल रहा है कि इसमें कॉमेडी, एक्शन, रोमांस का जबरदस्त तड़का लोगों को मिलेगा।
अभी पढ़े: Viral Video: भारत ही नहीं, बल्कि अमेरिका में भी छाया ‘निरहुआ’ के इस गाने का सुरूर
इस फिल्म की शूटिंग बिहार के कई शहरों के साथ गुजरात के राजपीपला में हुई। भोजपुरी सिनेमा की डांसिंग स्टार सीमा सिंह का जलवा भी इस में जल्द ही देखने को मिलेगा और साथ ही उनका फिल्म में अभिनय करती हुई नजर आएगी। फिल्म में आकाश सिंह यादव मुख्य भूमिका हैं जो खूबसूरत अभिनेत्री काजल राघवानी के साथ नजर आने वाले हैं। फ़िल्म भौजी पटनिया छठ के शुभ अवसर पर रिलीज होगी।
अभी पढ़े: ‘मुक़द्दर’ को आजमाती खेसारीलाल की फिल्म का नया रिकॉर्ड, आंकड़ा 5 मिलियन पर
इस पोस्टर में आकाश सिंह यादव और काजल राघवानी एक अलग लुक में नजर आ रहे हैं व आइटम क्वीन सीमा सिंह भी दिखाई दे रही हैं।
फिल्म के गाने भी काफी अच्छे बताए जा रहे हैं संगीतकार ओम झा,गीतकार दिलीप कुमार प्रीतम और सिंगर ममता राउत, मोहन राठौर,प्रियंका सिह और इंदु सोनाली है।फिल्म को लेकर उम्मीद जताई कि दर्शक इस फिल्म को पसन्द करेंगे।
स्काई लाइट स्टूडियोज़ के बैनर तले बन रही इस फिल्म के निर्माता प्रवीण कुमार झा और निर्देशक अजय प्रवीण हैं। फिल्म के सह निर्माता बबलू कृष्णन और अजय कुमार हैं। इस फिल्म के कलाकारों मे कुणाल सिंह, उनके पुत्र आकाश सिंह यादव, काजल रघवानी, सन्नी सिंह,अंकिता सिंह, सीमा सिंह, कुंदन कृष्णन, प्रवीण कुमार इत्यादि शामिल है।