
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान और एक्ट्रेस कटरीना इनदिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसी बीच फिल्म के सेट से कटरीना की एक वीडियो लीक हुआ है, जिसमें कटरीना इस फिल्म के लिए प्रैक्टिस करती नजर आ रही हैं। यह वीडियो अपकमिंग फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ से जुड़ा हैं। जिसके लिए कटरीना कमरकस अभ्यास करती नजर आ रही है।
अभी पढ़े: अक्षय कुमार की अपकमिंग हॉरर-कॉमेडी फिल्म……. भूल-भुल्लैया के बाद दूसरा धमाका
इससे पहले कटरीना सलमान खान के साथ ‘टाइगर जिंदा है’ में जबरदस्त अभिनय से बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी हासिल कर चुकी हैं। और अब ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ की शूटिंग में जुटी हैं। इसके लिए कटरीना अपनी जी-जान से जुटी हैं। आमिर खान के साथ अपनी इस फिल्म के लिए कैटरीना कैफ काफी पसीना भी बहा रही हैं।
अभी पढ़े: अगर आपको एंटरटेन्मेंट पसंद है तो…… ‘वीरे की वेडिंग’ का ट्रेलर देखना न भूले!!!
दरअसल कटरीना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट की हैं। जिसमें वे फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ की तैयारियों में जुटी हैं। इसके लिए कैटरीना कैफ ने वीडियो के कैप्शन बॉक्स में लिखा “रिवाइंड ऐंड रिपीट….ठग्स लाइफ…”
इंस्टाग्राम पर कैटरीना कैफ के इस वीडियो से अंदाजा लगाया जा सकता हैं की फिल्म में उनकी कमाल की फिटनेस नजर आने वाली हैं। बता दे यशराज फिल्म्स की ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ को विजय कृष्ण आचार्य डायरेक्ट कर रहे हैं और फिल्म 7 नवंबर को रिलीज होगी।