पवन सिंह, आम्रपाली और निरहुआ पार्टी में एक साथ……. वायरल वीडियो में ऐसे हुई जबरदस्त मस्ती

0
112
Pawan singh with nirahua and amrapali dubey
Pawan singh with nirahua and amrapali dubey
वायरल वीडियो में जबरदस्त मस्ती

भोजपुरी में सबसे अधिक देखे जाने वाले गाने ‘रात दिया बुता के पिया क्या क्या किया’ यू ट्यूब पर धूम मचाने के बाद गाने ने एक नया रिकॉर्ड कायम किया हैं। इस गाने की बड़ी सफलता पर वेव म्यूजिक द्वारा एक पार्टी का आयोजन किया गया जिसमे भोजपुरी के तमाम सितारों ने शिरकत दी और एक साथ पार्टी में जबरदस्त मस्ती करते नजर आये जिनका वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा हैं।

इसे भी पढ़े: लूलिया के साथ ‘चिंटू’ देंगे रोमांस का डबल डोज……. पोस्टर आउट

जी हां, दोस्तों पवन सिंह द्वारा गाये गये इस गाने की बड़ी सफलता पर पवन सिंह व आम्रपाली दुबे को अवार्ड से सम्मानित किया गया जिसकी फोटो आम्रपाली दुबे ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। इस मौके पर सभी एक्टर्स ने पवन सिंह को बधाई दी और स्टेज पर उनके साथ डांस भी किया हैं।

Yesterday at #raatediyabutaakepiya success party ???????????? ????

A post shared by Amrapali Dubey (@amrapalidubey_) on


इसके साथ वेव म्यूजिक कंपनी द्वारा पार्टी एक वीडियो भी डाला गया हैं जिसमे पहली बार एक साथ पवन सिंह, दिनेश लाल यादव, विक्रांत सिंह, अरविन्द अकेला कल्लू, अक्षरा सिंह , आम्रपाली दुबे, मोनालिसा, अंजना सिंह, निधि झा ने बच्चे के साथ डांस किया, जिसे एक दिन में 2 लाख से अधिक लोगो ने देखा हैं।

इस दौरान अम्बर खुशी फिल्म्स एण्ड इंटरटेनमेंट के बैनर तले बनने जा रही फिल्म ”मैंने उनको सजन चुन लिया” का भव्य मुहूर्त भी किया गया है। फ़िल्म के मुख्य भूमिका में होंगे सुपर स्टार पवन सिंह। बाकी कलाकारों व टेक्नीशियनो का चयन अभी जारी है। उल्लेखनीय यह कि फ़िल्म पहला लुक भी जारी कर दिया गया है।