‘संघर्ष’ में काजल राघवानी ने खुद बच्‍चे को दूध पिलाया: खेसारीलाल यादव

0
175
The release date for the final 'Sangharsh', the film's new poster 02

The release date for the final 'Sangharsh', the film's new poster 02
भोजपुरी स्‍क्रीन की खूबसूरत अदाकारा काजल राघवानी ने अपनी अपकमिंग फिल्‍म ‘संघर्ष’ में ममता का एहसास को अभिनय के माध्‍यम से जीया है। जी हाँ बच्‍चों के प्रति मां की ममता का एहसास बिना मां बने करना कहीं से आसान नहीं है। लेकिन काजल राघवानी ने ऐसा कर दिया दिखा दिया हैं। काजल ने फिल्‍म संघर्ष में बच्‍चे को खुद फीडिंग कराई है।

इसे भी पढ़े: IBFA 2018 मलेशिया का प्रसारण 15 अगस्त को डिशुम टीवी पर

हाल ही खेसारी लाल यादव ने ये बात एक इंटरव्यू के दौरान बताई हैं। खेसारीलाल यादव ने बताया कि जब इस सीन की बात आई तो मैंने उन्‍हें कहा था कि आपको ये सीन खुद करना चाहिए। उन्‍होंने इस फिल्‍म में मं‍दाकिनी का रोल किया है, जिसमें उन्‍होंने खुद बच्‍चे को दूध पिलाया है।इसको लेकर खेसारीलाल यादव ने बताया कि काजल राघवानी अद्भुत हैं।

इसे भी पढ़े: मनोज तिवारी की फिल्‍म ‘यादव पान भंडार’ को मिला U/A सर्टिफिकेट

फिल्‍म ‘संघर्ष’ कोख में बेटी को मारने के खिलाफ और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मुहीम पर आधारित है। इसमें काजल के अलावा ऋतु सिंह भी नजर आयेंगी। यह फिल्‍म उन तमाम बेटियों को समर्पित है, जिनको उनके माता – पिता इस दुनिया में आने से पहले कोख में ही मार देते हैं। इसके अलावा फिल्‍म में बेटियों को लेकर पिता के इमोशन भी देखने को मिलेंगे।
Kajal Raghavani gave milk to the child in 'Sangharsh' Khesarilal Yadav
फ़िल्म संघर्ष की कहानी एक छोटे बच्चे के ऊपर आधारित है जिसमे पहली बार काजल राघवानी अपने बच्चे को दूध पिलाती हुई नजर आएंगी। फिल्म संघर्ष के निर्माता रत्नाकर कुमार है तथा सह निर्माता हेमंत कुमार है।यह फिल्‍म दर्शकों को एक संदेश देगी, साथ ही उनका भरपूर मनोरंजन करेगी।