5 जनवरी 2018 को होगा, फीचर फिल्म ’कबड्डी’ का भव्य प्रदर्शन

0
78
Kabaddi Movie trailer released
फिल्म ’कबड्डी’ का भव्य प्रदर्शन
Kabaddi Movie trailer released
फिल्म ’कबड्डी’ का भव्य प्रदर्शन

हिंदुस्तान के सबसे लोकप्रिय एवं पुराने खेल पर आधारित फिल्म “कबड्डी” का ट्रेलर प्रिंस मूवीज ने पोस्टर के साथ लॉन्च किया। विद्या फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बनी फीचर फिल्म “कबड्डी” 5 जनवरी 2018 को प्रिंस मूवीज़ वर्ल्डवाइड द्वारा रिलीज़ हो रही है। इस फिल्म के निर्माता हैं हरि ओम शर्मा, निर्देशक हैं एस पी निम्बावत और संगीत प्रवीण भारद्वाज का है।

यह भी पढ़े: शुभी शर्मा के साथ पवन सिंह का जबरदस्त डांस, एक्टेस ने शेयर की फोटो

अत्यंत पुराना खेल ’कबड्डी’ जो आज भी लोकप्रिय है, पर आधारित यह फ़िल्म एक प्रेरणा का स्रोत होगी। आमतौर पर यह खेल पुरुष प्रधान है, पर आज कल यह लड़कियों में भी लोकप्रिय हो रहा है। इस फिल्म के कलाकार डायना खान और आदिल शर्मा हैं।

यह भी पढ़े: खेसारी लाल यादव की नई फिल्म ‘बादल’ का पोस्टर हुआ लॉन्च

फिल्म को वर्ल्डवाइड प्रिंस मूवीज रिलीज कर रहे हैं।

इस कार्यक्रम का आयोजन पिछले दिनों इमप्पा के ऑडोटेरिम में सम्पन्न हुआ, जिसमें मशहूर भविष्य वक्ता पवन कौशिक, ब्राइट आउटडोर के योगेश लखानी, उर्मिला शर्मा, श्रावणी गोस्वामी, जितेन मुखी, राधा कोहिनूर, मनीषा जैन, सिम्मी वर्मा, संगीता सिंह, पवनजी एवम प्रिंस मूवीज के राकेश सबरवाल जी उपस्तिथ थे।