
भोजपुरी क्वीन के नाम से फेमस रानी चटर्जी इन दिनों फिल्मों के अलावा अपने यूट्यूब चैनल से भी तहलका मचाए हुए हैं। बितो दिनों उनका एक कवर सॉन्ग ‘मेरे रश्के कमर’ रिलीज किया जिसमे रानी अपने जलवे बिखरती नजर आई थी। और यह गाना दर्शको द्वारा काफी पसंद किया हैं। जिसके चलते इनका एक और कवर सॉन्ग जल्द ही आने वाली हैं जिसका टीजर रिलीज कर दिया गया हैं।
इसे भी पढ़े: दुलहिन गंगा पार के का ट्रेलर हुआ रिलीज, दिखा एक्शन और रोमांस का कॉकटेल
यह टीजर रानी चटर्जी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल रानी चटर्जी एंटरटेनमेंट पर जारी किया गया हैं। जिसका टाइटल “आई लव यू” और गाने आवाज गुंजन पटवारी ने दी। गाने के प्यारे से बोल संतोष ने लिखे हैं जबकि म्यूजिक कम्पोजिंग मधुकर आनंद ने किया। इस गाने का निर्देशन राम यादव ने किया हैं व गीत के निर्माता गुलजार सेख हैं।
इसे भी पढ़े: ‘हिले पटना राजधानी’ में राहुल सिंह के साथ शुभी शर्मा……जल्द ही आएगी नजर
इस टीजर को देखने पर पता लग रहा हैं की यह लव स्टोरी सांग हैं। जिसमे रानी चटर्जी एक अलग ही किरदार में नजर आने वाली हैं। और वही उनके अपोजिट रोल निभा रहे हैं सौरभ। गाने के इस छोटे से भाग (टीजर) में रानी सौरभ से कुछ पूछ रही हैं लेकिन सौरभ उनकी बातो का जवाब नहीं पाते हैं क्योकि वो एक गूंगे- बहरे की भूमिका के में हैं।
भोजपुरी सिनेमा की क्वीन रानी चटर्जी को फिल्म इंडस्ट्री में स्टार्स के पीछे चलना पसंद नहीं है। तभी तो उनकी आने वाली फिल्मों में ज्यादातर नए लोग है। रानी का कहना, नए लोग, नई एनर्जी और उमंग के साथ आते हैं और उनके साथ काम करने में रानी को बहुत मजा भी आता है।