
सिनेमा परदे पर हिट होने के बाद अब भोजपुरी फिल्म इंडिया v/s पकिस्तान यूट्यूब पर भी अपना कमाल दिखाने को तैयार हैं और इस देशभक्ति फिल्म को दर्शको द्वारा खूब पसंद किया गया हैं वही अभी भी इसे देखने की उत्तेजना कम नहीं हुई हैं। यह फिल्म कुछ दिन पहले ही रिलीज हुई थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा पर्दशन किया हैं। अब यह फिल्म यूट्यूब पर जल्द ही रिलीज होने वाली हैं।
अभी पढ़े:इस अभिनेत्री ने सबसे पहले दी खेसारी लाल यादव को जन्मदिन की बधाई, निरहुआ और पवन रह गये पीछे
बता दे भोजपुरी फिल्म इंडिया v/s पकिस्तान 16 मार्च को शाम 4:30 बजे यूट्यूब पर रिलीज होने को तैयार हैं जिसमे एक्शन स्टार यश कुमार और गायक अभिनेता अरविन्द अकेला कल्लू ने मुख्य भूमिका निभाई हैं। वही इस फिल्म की कहानी सबसे अलग हैं जिसमे एक जमीन के टुकड़े के लिए इंडिया और पकिस्तान के सिपाहियों के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन किया जाता हैं जो भी यह मैच जीतता हैं वह जमीन का टुकड़ा उस सेना के अधिकार में हो जाता हैं।
अभी पढ़े:पवन सिंह और काजल राघवानी की जोड़ी का धमाका, गाने का रिकॉर्ड 113 मिलियन पार
इसकी सूचना अरविन्द अकेला “कल्लू” ने अपने सोशल मिडिया अकाउंट (इंस्टाग्राम) के माध्यम से दी हैं और फिल्म का एक पोस्टर अपलोड किया हैं। साथ ही लिखा हैं “दोस्तो कल शाम 4:30 बजे हमारी बहुत ही खूबसूरत फ़िल्म #INDIA_VS_PAKISTAN “YOUTUBE” पे रिलीज होगा,तो आप सभी जरूर देखियेगा,और ज्यादा से ज्यादा शेयर करे.कल देखना न भूले..जय हिंद,जय भारत.. “
भोजपुरी फिल्मो में देशभक्ति को लेकर पहले फिल्मे नहीं बनती थी। अधिकतर मसाले फिल्मे ही बनती थी। लेकिन अब पाकिस्तान के खिलाफ बॉलीवुड से भी ज्यादा फिल्मे बन रही हैं। जिनमे इंडिया v/s पकिस्तान, पटना से पाकिस्तान, इलाहाबाद से इस्लामाबाद,पाकिस्तान में जय श्री राम, ले आईब दुल्हनिया पाकिस्तान से, दुल्हन चाही पाकिस्तान से और इन सभी फिल्मो ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस किया हैं।