
भोजपुरी के सुपरस्टार पवन सिंह अपनी अपकमिंग फिल्म वांटेड को लेकर अभी से चर्चा मे हैं और फिल्म में एक बार फिर पवन एक्शन अवतार व पुलिस इंस्पेक्टर के किरदार में नजर आने वाले है। दर्शक फिल्म का बेसर्बी से इंतजार कर रहे हैं।अब दर्शको की इन्तंजार की घडिया ख़त्म होने वाली हैं हाल में पवन ने फिल्म वांटेड से जुडी एक महत्वपूर्ण सूचना दी है।
इसे भी पढ़े: एक्शन और रोमांस से भरपूर फिल्म ‘आवारा बलम’, का ट्रेलर हुआ रिलीज
फिल्म वांटेड का ट्रेलर जल्द ही 14 अप्रैल को रिलीज किया जायेगा और फिल्म 27 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। यह फ़िल्म देशभक्ति, एक्शन,एंटरटेनमेंट और इमोशन से भरपूर होगी जिसमे पवन सिंह का अलग अवतार देखने को मिलेगा। फ़िल्म वांटेड में पवन सिंह के साथ मनी भट्टाचार्य और अमृता आचार्य इश्क़ लड़ाते नजर आएंगी।
इसे भी पढ़े: कल्लू की फिल्म ‘कहानी किस्मत की’ के सेट से हुई फोटो वायरल
हाल में पवन सिंह ने इसकी सूचना अपने सोशल मिडिया अकाउंट (इंस्टाग्राम) पर दी हैं और अपनी एक फोटो भी अपलोड की हैं जिसमे वो काफी क्यूट नजर आ रहे हैं। फिल्म वांटेड पवन सिंह के साथ अंजना सिंह का एक आइटम नंबर भी देखने को मिलेगा। 2018 में यह पवन सिंह की पहली फिल्म हैं जो जल्द ही 27 अप्रैल रिलीज होगी।
फ़िल्म वांटेड के निर्माता जसवंत कुमार है,व लेखक वीरू ठाकुर है। फ़िल्म का निर्देशन सुजीत कुमार सिंह ने किया हैं। श्री जे सोहरता प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही फिल्म वांटेड में पवन सिंह और मनी भटाचार्या के साथ जसवंत कुमार जय प्रकाश सिंह, अमृता अचार्या, विपिन सिंह, जस्सी पाजी, प्रेम दुबे, लोटा तिवारी, धामा वर्मा, जय सिंह, ब्रिजेश त्रिपाठी, जेपी तिवारी, प्रकाश वर्मा मुख्य भूमिका में नजर वाले हैं।