
भोजपुरी के गायक से नायक बने अरविन्द अकेला “कल्लू” एक बार फिर चर्चा में आ गये हैं, उनका चर्चा में आने का कारण कुछ अलग ही हैं। अभी तक आपने पवन सिंह, खेसारी लाल यादव, और जुबलीस्टार दिनेश लाल यादव जैसे बड़े स्टार्स को एक्शन अवतार में देखा हैं लेकिन अब कल्लू भी इन्ही स्टार्स की तरह एक्शन अवतार में नजर आने वाले हैं इनकी एक ऐसी ही तस्वीर सामने आयी हैं जो कुछ ऐसा ही बया रही हैं।
यह भी पढ़े: पवन सिंह V/s प्रदीप पांडे, 27अप्रैल को होगी बॉक्स ऑफिस पर भिड़त
कल्लू इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म कहानी किस्मत की शूटिंग में व्यस्त हैं। जिसकी शूटिंग मुम्बई के मड आयलैंड स्थित वसी नेक्स्ट स्टूडियो किया जा रहा है। भोजपुरी की सनसनी कहे जाने वाली अदाकारा ईनुश्री रीड रोल में नजर आएगी। फिल्म का निर्माण श्री नाथ जी प्रोडक्शन के बैनर तले हो रहा हैं और बहुत ही जल्द फिल्म को रिलीज किया जायेगा।
यह भी पढ़े: पवन -अक्षरा सिंह की जोड़ी एक बार फिर होगी हिट…..शुरू किया नया प्रोजेक्ट
हाल में कल्लू ने अपनी अपकमिंग फिल्म कहानी किस्मत की के सेट अपने सोशल मिडिया अकाउंट (इंस्टाग्राम) पर फोटो अपलोड की हैं जिसमे कल्लू का गंभीर चेहरा नजर आ रहे हैं और उनके चेहरे से खून बह रहा हैं। फोटो को देखने पर ऐसा लग रहा हैं की कल्लू अब इस फिल्म में सीन करते नजर वाले है।
फिल्म में अरविन्द अकेला ‘कल्लू’ और इनु श्री की जोड़ी एक साथ नजर आने वाली है। बेहद ही खुबसूरत तरीके से इस फिल्म का फिल्मांकन निर्देशक बाली के निर्देशन किया जा रहा है। जिसके निर्माता राजेश सिंह है। फिल्म के मुख्य कलाकारों में अरविन्द अकेला कल्लू और ईनु श्री के साथ ब्रजेश त्रिपाठी, अनिल यादव आदि मुख्य भूमिका में दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करेंगे।