खेसारीलाल यादव, आकांक्षा अवस्थी और दीपिका त्रिपाठी स्टारर फिल्म ‘दबंग सरकार’ सिनेमाघरों में बम्पर ओपनिंग मिली है। फिल्म को दर्शकों का भी खूब रेस्पांस मिल रहा है। अब दबंग सरकार के बारे में खबर आई है की दबंग सरकार को यूट्यूब पर फुल मूवी रिलीज नहीं किया जायेगा।
यह भी पढ़े: पवन सिंह की एक्शन फिल्म बॉस की शूटिंग समाप्त
इस बात की जानकारी खेसारी लाल यादव ने सभी भोजपुरिया दर्शको दी हैं यदि दबंग सरकार यूट्यूब पर रिलीज होती भी है तो कम से कम 2 साल के बाद इस फिल्म को यूट्यूब पर रिलीज किया जायेगा। खेसारीलाल की पिछली फिल्मों के मुकाबले दर्शको को यह बेहतरीन फिल्म लगी हैं और काफी संख्या में लोग फ़िल्म देखने के लिए पहुंच हैं।
यह भी पढ़े: शूटिंग छोड़ चाउमीन बनाने लगे खेसारी-काजल, फोटो हुई वायरल
नई कहानी, स्ट्रांग मैसेज, खूबसूरत गाने, नई तकनीक के साथ फिल्म का सुलझा प्रजेंटेशन फिल्म को बॉलीवुड की फिल्म की तरह बनाता है। मनोज पांडेय ने फिल्म की पटकथा का तानाबाना बेहतरीन ढंग से बुना है, जो दर्शकों को बोर नहीं करती हैं।
खेसारीलाल का पुलिस वाला किरदार दर्शक वर्ग के दिलों में उतर चुका हैं। बॉक्स ऑफिस पर दबंग सरकार को पहले दिन मिली सफलता से निर्माताओं को काफी खुश हैं। नई कहानी, स्ट्रांग मैसेज, खूबसूरत गाने, नई तकनीक के साथ फिल्म का सुलझा प्रजेंटेशन फिल्म को बॉलीवुड की फिल्म की तरह बनाता है, जिसे पहले दिनों दर्शकों ने खूब सराहा है।