भोजपुरी के दमदार एक्टर खेसारीलाल यादव की अपकमिंग फिल्म दबंग सरकार का सेकंड लुक टीजर रिलीज हो गया हैं। वैसे तो खेसारी लाल की आने वाली कई फ़िल्में है मगर ‘दबंग सरकार’ पर सबकी नजरें टिकी है। टीजर में खेसारी लाल को देखकर हर कोई उनकी तारीफ किये जा रहा हैं। इस फिल्म का फर्स्ट लुक टीज़र और पोस्टर आ चुके है जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया।
यह भी पढ़े: ‘पलंगिया सोने ना दिया’ सांग हुआ हिट, 30 दिन में 1 करोड़ पार
फिल्म दबंग सरकार का सेकंड लुक टीज़र यशी म्यूजिक के ऑफिसियल यूट्यूब के चैनल पर रिलीज़ किया गया है।
इस 40 सेकंड के टीजर में खेसारी लाल के कुछ बेहतरीन सीन को दिखाया गया है जिसमे खेसारी को कसरत करते दिखाया गया है और काफी अच्छी उनकी बॉडी दिख रही है। इस फिल्म में खेसारी लाल एक पुलिस वाले का किरदार निभाते नजर आएंगे। वहीं, फिल्म में विलेन के किरदार में जाने-माने कलाकार संजय पांडेय, समर्थ चतुर्वेदी और विनीत विशाल होंगे।
यह भी पढ़े: एकता कपूर की वेब सीरीज में निरहुआ संग हॉट एक्ट्रेस आम्रपाली ने शुरू की शूटिंग
फिल्म में खेसारी लाल यादव के अपोजिट दो अभिनेत्रियों को कास्ट किया हैं। इनमें एक हैं आकांक्षा अवस्थी और दूसरी दीपिका त्रिपाठी। यह एक अलग जोनर की फिल्म है, जिसके संवाद, डायलॉग, कॉस्टीयूम, गीत-संगीत, आर्ट, फाइट आदि पर काफी बारीकियों से काम किया गया हैं। इस फिल्म के लिए खेसारीलाल यादव ने काफी मेहनत करी हैं और लगभग उन्होंने 18 किलो अपना वजन कम किया हैं।
सी व्यू फिल्म्स और क्रिएटर लैब्स के बैनर तले बन रही फिल्म दबंग सरकार के निर्माता दीपक कुमार व राहुल वोहरा है। फिल्म का निर्देशन योगेश राज मिश्रा ने किया हैं। फिल्म में खेसारीलाल यादव, आकांक्षा अवस्थी और दीपिका त्रिपाठी के अलावा कृष्णा कुमार,जयशंकर पांडेय, सुभाष यादव, अनूप अरोरा, अनिता सहगल, आयुषी तिवारी, संदीप यादव नजर आयेंगे। और प्रचारक संजय भूषण पटियाला है।