
भोजपुरी फ़िल्म जगत की जानी मानी अभिनेत्री शुभी शर्मा की नई फिल्म “बंधन प्यार के” की शूटिंग स्टील प्लान्ट के नाम से फेमस शहर बोकारो में शुरू हो चुकी हैं। फ़िल्म के लीड एक्ट्रेस अभिनेत्री शुभी शर्मा है। वही निर्माता राहुल सिंह और निर्देशक अरविंद बिलास के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में खलनायक के रूप में चर्चित अभिनेता संजय पांडे एक अद्धभुत किरदार करते नज़र आएंगे।
यह भी पढ़े: अरविन्द अकेला ‘कल्लू’ अगले धमाके के लिए तैयार…… इच्छाधारी नाग-नागिन पर काम जारी
आपकी जानकारी के लिए बता दे संजय पांडे जिस तरह फिल्मों में अभिनय करते हैं वो शायद अन्य किसी को करना बडा ही मुश्किल है। अपनी इस कैरेक्टरों में ढलने के लिए वो अपने आप पर काफी मेहनत किया। उनका मानना हैं कि यह फ़िल्म उनके दिल के काफी करीब है।
यह भी पढ़े: पवन सिंह का सबसे छोटा और प्यारा फैन……. कोलकाता के शो में हुई मुलाकात
शुभी शर्मा के साथ साथ संजय पांडे की कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने को तैयार है। उन सभी फिल्मों में संजय पांडे अलग अलग दमदार किरदार निभाते दिखेंगे। फिलहाल इस फिल्म की प्रतिक्रिया के लिए शुभी शर्मा ने अपने सोशल अकॉउंट से तस्वीर शेयर की हैं जिसमे शुभी सजी धजी दुल्हन की तरह संजय पांडेय के सामने बैठी हैं।
फ़िल्म के लेखक ने फ़िल्म की कहानी बड़े की कुशलता पूर्वक लिखा है उम्मीद यह कि यह की फ़िल्म एक नया इतिहास रचेगी।