
भारत में भले ही आजकल साईकिल को मध्यम वर्ग की सवारी समझा जाता हो, लेकिन पूरी दुनिया साइकिलिंग के फायदे जानकर उसकी दीवानी हैं। कई बॉलीवुड एक्टर्स भी अपने आप को फिट रखने के लिए साइकिलिंग करते हैं। और कई जगहों पर सैर करने लिए साईकिल भी चला लेते हैं। इसी दौर में कुछ ऐसा ही किया भोजपुरी के अभिनेता अरविन्द अकेला कल्लू ने इस एक्ट्रेस को साईकिल पर बिठाकर।
इसे भी पढ़े: पवन सिंह का सबसे छोटा और प्यारा फैन……. कोलकाता के शो में हुई मुलाकात
जी हा, दोस्तों भोजपुरी फिल्म “स्वर्ग” की शूटिंग के दौरान सेट से अभिनेत्री ऋतू सिंह ने एक फोटो शेयर की हैं जिसमे कल्लू और ऋतू सिंह साईकिल पे बैठे नजर आ रहे हैं। कल्लू साईकिल की सीट पर बैठे हुए हैं और वही ऋतू सिंह साईकिल की सीट के आगे बैठी हुई हैं।
इसे भी पढ़े: खेसारीलाल की बेटी का मासूमियत भरा अभिनय…… इस फिल्म से कर रही हैं डेब्यू
फोटो को देखने पर ऐसा लग रहा हैं अरविन्द अकेला कल्लू “स्वर्ग” में ऋतू सिंह को साईकिल पर सैर कराते नजर आएंगे। इस फोटो में दोनों काफी क्यूट व खुश लग रहे हैं। कल्लू ने नीले रंग की टी शर्ट पहनी हुई हैं और वही ऋतू सिंह ने लाल – सफेद रंग का सलवार सूट पहना हैं जिसमे वो खूबसूरत नजर आ रही हैं।
बता दे एक फिर से अरविन्द अकेला और ऋतू सिंह फिल्म “स्वर्ग” में एक साथ नजर आने वाले हैं। यह रोमांटिक जोड़ी दर्शकों में गजब का रोमांच पैदा करेगी। राम इंटरटेनमेंट के बैनर तले बनने जा रही भोजपुरी फिल्म ‘स्वर्ग’ के निर्माता रामअवध प्रजापति हैं।