
लुलिया गर्ल के नाम से चर्चित अदाकारा निधि झा अपने नये लुक व अंदाज़ के कारण सिनेप्रेमियों के बीच में हमेशा चर्चा में रहती हैं। और हर भोजपुरी अभिनेता के साथ इनकी केमेस्ट्री को पसंद किया जाता हैं। और अक्सर उनके साथ अपनी फोटो शेयर करती रहती हैं। लेकिन निधि झा कुछ फोटो शेयर की हैं जिसमे वो भोजपुरी खलनायक के साथ ठण्ड में ठिठुरती हुई नजर आ रही हैं।
अभी पढ़े: ‘नथुनिये पे गोली मारे 2’ की शानदार ओपनिंग…… हो रहे हैं एडवांस टिकट बुक
यह फोटो निधि झा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं जिसमे वो भोजपुरी के खलनायक संजय पांडे के साथ नजर आ रही हैं। जहाँ एक लकड़ी की लम्बी टेबल पर दोनों एक साथ बैठो हुये और दोनों ही ठण्ड से बचने के लिए गर्म कपड़े पहने हुए हैं और उनके पीछे एक खुला मैदान हैं जहा चारो तरफ धुंध झा रही हैं।
अभी पढ़े: मोनालिसा को दोगुनी ख़ुशी……. फैन फोल्लोविंग के साथ फिल्म को मिली सफलता
यह फोटो यूपी की ठण्ड की हैं जहां लकड़ी की आग से दोनों ठण्ड से बचाव रहे हैं। ऐसा लग रहा की किसी बात को लेकर दोनों काफी हंस रहे हैं और दोनों की हंसी के ऊपर काबू नहीं कर पा रहे हैं। और वही दूसरी फोटो में दोनों हाथो को आग से गर्म कर रहे हैं।
खबरों की माने तो फोटो फिल्म गैंगस्टर दुल्हनिया की शूटिंग की बताई जा रही हैं। निधि झा और संजय पांडे भोजपुरी फिल्म गैंगस्टर दुल्हनिया में नजर आएंगे। जहां निधि झा मुख्य भूमिका में नजर आएगी वही संजय पांडे नेगेटिव रोल निभाते नजर आने वाले हैं।