भोजपुरी सिनेमा जगत के चॉकलेटी बॉय कहे जाने वाले युवा स्टार अभिनेता अरविन्द अकेला कल्लू ने बहुत कम समय में जो मुकाम स्थापित किया है, वह काफी काबिले तारीफ है। कल्लू ने स्वर्ग, सैया सुपरस्टार, बलमा बिहार वाला 2, इंडिया वर्सेज पाकिस्तान जैसी कई सुपरहिट फिल्मों के जरिये भोजपुरी सिनेप्रेमियों का भरपूर मनोरंजन कर चुके हैं। और अब अपनी एक और फिल्म ‘आवारा बलम’ लेकर तैयार हैं।
अभी पढ़े: पवन सिंह, काजल राघवानी का गाना 100 मिलियन पार……. जबकि फिल्म सुपरहिट
2017 में कल्लू ने कई हिट फिल्में व लोकप्रिय गाने दर्शकों के मनोरंजन के लिये दिए हैं। इस वर्ष भी 2018 के शुरूआत में ही कल्लू धमाल मचाने की तैयारी में है। फिलहाल कल्लू इन दिनों निर्माता व निर्देशक अरविंद चौबे की होम प्रोडक्शन प्रियांशी मुबीज के बैनर तले बन रही बहुचर्चित भोजपुरी फिल्म ‘मैं नागिन तू सपेरा’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। फिल्म की कहानी काफी प्रभावशाली है। कल्लू के मुताबिक इस फिल्म में दर्शकों को इनकी कई शेड्स देखने को मिलेंगे।
अभी पढ़े: ‘सुनो ससुरजी’ में दिखेगा ऋषभ कश्यप ‘गोलू’ का जबरदस्त एक्शन….. ट्रेलर आउट
फिलहाल पी.एन.जे. फिल्म्स के बैैैनर तले बन रही फिल्म ‘आवारा बलम’ का फर्स्ट लुक आउट हो चूका हैं। फिल्म की कहानी सामान्य भोजपुरी फिल्मों से थोड़ी अलग बताई जा रही है। जिसमे संस्कारी तनुश्री कैसे एक आवारा नवयुवक कल्लू को दिल दे बैठती है, इसका बड़ा ही खूबसूरत चित्रण है। वही इस एक्शन फिल्म में अरविन्द अकेला और तनुश्री के साथ प्रियंका पंंडित भी अहम् भूमिका में नज़र आएगी।
भोजपुरी सिनेमा के युवा सुपरस्टार अरविन्द अकेला कल्लू के साथ तनुश्री का रोमांस व नोंकझोंक दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करेगा। फिल्म में तनुश्री, प्रियंका पंंडित व अरविन्द अकेला कल्लू मुख्य भूमिका में हैं। आपको बता दें कि ‘आवारा बलम’ के अलावे इस वर्ष अरविन्द अकेला कल्लू की कई बड़ी फिल्में प्रदर्शित होने वाली हैं।