Power Tanatan: ‘कल्लू’ का सबसे हॉट सॉन्ग……. फिल्म के सेट से फोटो वायरल

0
120
Arvind akela kallu hot song power tanatan
सबसे हॉट सॉन्ग
Arvind akela kallu hot song power tanatan
सबसे हॉट सॉन्ग

भोजपुरी के सुपरस्टार अरविन्द अकेला “कल्लू” अपनी अपकमिंग फिल्म “सरकाइलो खटिया जाडा लगे“ को लेकर इन दिनों काफी व्यस्त चल रहे हैं। और दर्शक भी इनकी फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं। फिल्म का एक गाना रिलीज कर दिया गया हैं जिसे काफी अच्छा रेस्पोंस मिला रहा हैं और इस गाने में कल्लू एक अलग ही लुक नजर आ रहा हैं। इसी के चलते कल्लू एक फोटो अपने फैंस के बीच शेयर की हैं जिसमे वो रोमांटिक अंदाज दिखाई दे रहे हैं।

इसे भी पढ़े: बंगाली फ़िल्म जगत में रवि किशन का पहला कदम…… ‘पिया’ से की शुरुआत

जी हां दोस्तों हाल ही में अरविन्द अकेला “कल्लू” ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की हैं जिसमे वो ऋतू सिंह के साथ काफी रोमांटिक अंदाज में दिखाई दे रहे हैं। यह फोटो फिल्म के सेट की लग रही हैं। जहां कल्लू ऋतू सिंह को अपनी बांहो में थामे हुए हैं। और फोटो के बैकग्राउंड में घास का मैदान दिखाई दे रहा हैं।

इसे भी पढ़े: पवन- अक्षरा का सबसे लकी दिन……. चार फिल्में एक साथ

इस तस्वीर में दोनों काफी क्यूट लग रहे हैं। ऋतू सिंह ने साड़ी पहनी हुई हैं और हॉट लग रही हैं वही कल्लू ने नीले रंग की टी शर्ट पर काला रंग का कोट पहना हुआ हैं व हैंडसम नजर आ रहे हैं। इस जोड़ी को दर्शको द्वारा काफी पंसद किया हैं और इनका यह रोमांटिक अंदाज दर्शको को अपनी ओर आकर्षित करने वाला हैं।


यह फिल्म पूरी तरह से एक्शन, रोमांस और कॉमेडी से भरपूर होगी। फिल्म में अरविन्द अकेला “कल्लू”, ऋतू सिंह के साथ साथ शिवम तिवारी, अवधेश मिश्रा, मनोज टाइगर जैसे महान कलाकारों को अनुबधीत किया गया हैं।