
अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर की आने वाली फिल्म 102 नॉट आउट को लेकर एक बड़ा खुलासा किया गया हैं। और ये जानकारी ऋषि कपूर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। सुपरहिट फिल्म अमर अकबर एंथोनी में एक साथ काम करने वाली इस जोड़ी को फैंस अब 40 साल बाद एक बार फिर एक साथ इस फिल्म में काम करते देखेंगे।
इसे भी पढ़े: 1969 से 2018 तक…. यह एक जीवनकाल है – अमिताभ बच्चन
इससे पहले फिल्म को लेकर काफी उतार चढ़ाव देखे गए। जिनमे यह पिछले साल 1 दिसम्बर के दिन सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी लेकिन विवादित फिल्म पद्मावत की रिलीज़ का ऐलान भी इसी दिन कर दिया गया जिसके चलते इसकी रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया।
इसे भी पढ़े: करण जौहर के जुड़वा बच्चों का जन्मदिन रहा स्पेशल…… पार्टी में पहुंचे ये स्टार
मगर कल ही अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर ने इस बात का ऐलान किया है कि उनकी नई फिल्म का टीज़र आज यानी 09 फ़रवरी को रिलीज होगा। इसके लिए ऋषि कपूर ने ट्वीटर अकॉउंट से एक वीडियो के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा हैं “आज। हम आपके साथ “102 नॉट आउट” फिल्म के हमारे टीज़र (ट्रेलर नहीं) को साझा करते हैं! इसका आनंद लें!
https://t.co/fFngfKdkUW Teaser(not the trailer) of our film “102 not out” releases tomorrow
— Rishi Kapoor (@chintskap) February 8, 2018
Today. We share with you our teaser ( no,not the trailer)of “102 not out” An unusual film! Enjoy! pic.twitter.com/6PdCDNtqBR
— Rishi Kapoor (@chintskap) February 9, 2018
फिल्म ओह माई गॉड को डायरेक्ट करने वाले डायरेक्टर उमेश शुक्ला फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म में ऋषि, अमिताभ के बेटे का किरदार निभाने जा रहे हैं। बता दे अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर ने 70 और 80 के दशक में कई बार साथ में किया था। जिनमें से अजूबा, अमर अकबर एंथनी जैसी फिल्में अहम रही हैं।