‘मेहंदी लगा के रखना’ ने दो महीने में कायम किया इतने करोड़ का रिकॉर्ड

0
76
15 Million Views of Khesaari Movie
‘मेहंदी लगा के रखना’ ने दो महीने में कायम किया इतने करोड़ का रिकॉर्ड
15 Million Views of Khesaari Movie
‘मेहंदी लगा के रखना’ ने दो महीने में कायम किया इतने करोड़ का रिकॉर्ड

यूट्यूब पर भोजपुरी फिल्म व गानो के लिए चर्चित लोकप्रिय म्यूजिक चैनल ‘वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स’ पर रिलीज फिल्म ‘मेहंदी लगा के रखना’ को मात्र 2 महीने में डेढ़ करोड़ से ज्यादा व्यूज मिले हैं। जी हां, अनन्या क्राफ्ट एन्ड विजन्स के बैनर तले निर्मित फिल्म ‘मेहंदी लगा के रखना’ के अभिनेता खेसारी लाल यादव फिल्म की सफलता से काफी उत्साहित हैं।

इसे भी पढ़े:‘मुकद्दर’ को मिली शानदार ओपनिंग

रजनीश मिश्रा की फिल्‍म ‘मेहंदी लगा के रखना’ ने ये साबित कर दिया कि भोजपुरी में भी ए ग्रेड की फिल्‍में बनती हैं। साथ ही फिल्म के गानों को संगीत प्रेमियों ने काफी पसंद किया। मेहंदी लगा के रखना के निर्माता अनंजय रघुराज हैं। निर्देशक व संगीतकार रजनीश मिश्रा हैं।

इसे भी पढ़े:‘मैं सेहरा बांध के आऊंगा’ का जलवा बरक़रार

खेसारी लाल यादव की फिल्म ‘मेहंदी लगा के रखना’ रंगो के त्यौहार ‘होली’ के पावन अवसर पर रिलीज हुई थी। यह फ़िल्म सिनेमाघरो में सुपरहिट रही थी और अब वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी म्यूजिक कंपनी द्वारा रिलीज यू ट्यूब पर भी इस फ़िल्म को सिनेप्रेमी बहुत पसंद कर रहे हैं।

मुख्य कलाकार सुपरस्टार खेसारीलाल यादव, काजल राघवानी, ऋतू सिंह, अवधेश मिश्रा, संजय पांडेय, परम हंस सिंह, आनंद मोहन, करन पांडेय, संजय महानंद आदि हैं।