वैसे तो भोजपुरी सिनेमा के सभी एक्टर्स आज के समय में अच्छा खासा कमा लेते हैं। पर कुछ एक्टर्स ने तो कमाई के सारे रिकार्ड्स ही तोड़ दिए हैं और अपने आपको रईसों की लिस्ट में शामिल कर लिया हैं। बैंक-बैलेंस में भी आय – दिन तरक्की होती जा रही हैं। सबसे ऊपर इस लिस्ट में भोजपुरी फिल्मों के महान अभिनेता जो की अब नेता भी बन चुके हैं शामिल हैं। मनोज तिवारी |
मनोज तिवारी
आज भोजपुरी सिनेमा के सबसे मशहूर और सबसे अमीर एक्टर्स की लिस्ट में शामिल हैं और हो भी क्यू ना अपनी एक फिल्म की फीस 50 – 55 लाख जो लेते हैं। मनोज तिवारी के कुल 8 घर हैं। जो इन्होने अपनी मेहनत ही खरीदे हैं। 3 घर इनके मुंबई में हैं एक लोखंडवाला में, एक अँधेरी ईस्ट में, और एक अँधेरी वेस्ट में , 2 घर इनके दिल्ली में हैं एक द्वारका में हैं और दूसरा नेब सराय में , बाकी के 2 घर इनके बनारस और ठाणे में हैं।
मनोज तिवारी की कारो का टशन
बात करे इनकी कारों की तो तिवारी जी के पास 5 कारें हैं-
ऑडी क्यू 7
मर्सेडीज़ बेन्ज़
होण्डा सिटी और फ़ॉर्चूनर।
बात करें इनकी ज़मीन की तो इनके पास खेती के लिए 12 लाख रुपए की ज़मीन हैं, और साथ ही साथ आपको ये भी बता दें मनोज तिवारी जी हर महीने 50 हज़ार रुपए चाइल्ड सपोर्ट में अपनी बेटी रहिति को देते हैं इनकी पत्नी का इनसे तलाक़ हो गया हैं और इनको अपनी बेटी के खर्चे के रुपए देने पड़ते हैं। कुल मिलाकर हम ये कह सकते हैं की अपने भोजपुरी भैया हैं बहुत अमीर।
पवन सिंह
पवन सिंह की हम बात करे तो आज भोजपुरी फिल्मों में इनका बहुत ही बोल – बाला हैं। पवन सिंह की इमेज भोजपुरी फिल्मों में बहुत ही टॉप पर हैं। ये एक साल में 10 – 12 फ़िल्में करते हैं ,और अपनी एक फिल्म फीस 35 – 40 लाख लेते हैं। यानी की इनकी सालाना इनकम 6 करोड़ हैं। और अब बात करें इनकी एक्स्ट्रा इनकम की तो ये एक करने के 12 लाख रुपए लेते हैं। बिहार में इनका अपना एक घर हैं ,आरा में इनके दो घर हैं। मुंबई में झूह चौपाटी में इनका अपना एक घर हैं। मुंबई में इन्होने ने अपने बड़े भाई को एक फ्लैट खरीद के दिया। जहाँ इनकी पत्नी ने सुसाइड कर लिया था।
निरहुआ
दिनेश लाल यादव जिनको प्यार से भोजपुरी इंडस्ट्री में निरहुआ कहा जाता है ,और इनको भोजपुरी का आमिर खान भी कहा जाता है, क्योँकि इनकी फिल्मों में इनका परफेक्शन साफ दिखाई देता है | सिनेमा में डिमांड काफी हाई है | ये एक फिल्म का फीस चार्ज 35 से 40 लाख लेते हैं , और ये साल में 8 -10 फिल्में करते हैं ,तो इस हिसाब से इनकी सालाना इनकम 4 करोड़ है | निरहुआ एक शो को करने के 5 -6 लाख लेते हैं ,हलाकि बिहार में जो इनका घर है उसकी हालत ज्यादा अच्छी नहीं है पर मुंबई में इनका बहुत आलिशान घर है |
खेसारी लाल यादव
बात अगर करें खेसारी लाल यादव की तो ये भोजपुरी सिनेमा के चड़ते सूरज की तरह है जिनके काम की वाह -वाही रोज ही होती है , ये एक फिल्म के लिए 40 -45 लाख लेते है और साल में इनकी 10 – 12 फिल्में आती हैं, और साथ ही हम आपको बता दें की ये एक शो को करने के 8 – 10 लाख लेते हैं | इस हिसाब से इनकी सालाना इनकम 5 करोड़ 40 लाख है , और खबर ये भी है की जुहू चौपाटी में इन्होने 5 करोड़ घर ख़रीदा है जिसमे ये अपने परिवार के साथ रहते हैं |
रवि किशन
बात करें अगर रवि किशन की तो ये अपनी एक्टिंग के बलबूते पर हिंदी और भोजपुरी फिल्मों में छा चुके हैं ,इनकी सभी फिल्में चाहे भोजपुरी सिनेमा हो या बॉलीवुड हो दोनों में सुपरहिट जाती हैं ये एक फिल्म को करने के 50 लाख लेते हैं और एक साल में 15 – 20 फिल्में करते हैं ,इस हिसाब से इनकी सालाना इनकम 10 करोड़ है | मुंबई में इनका ख़ुद का एक बंगला भी है और, मुंबई की अँधेरी में एक ऑफिस भी है | किशन अपने एक डायलॉग “जिंदगी झंडवा ,फिर भी घमंडवा ” के लिए बहुत फेमस हैं |