एक्‍शन से भरपूर फिल्म ‘शिवा बनल डॉन’ का ट्रेलर हुआ रिलीज

0
111

Shiva Banal Don Trailer Release
भोजीवुड में एक्‍शन स्‍टार के नाम से चर्चित अभिनेता यश कुमार फिल्‍म ‘शिवा बनल डॉन’ का ट्रेलर एस.आर.के म्यूजिक ने अपने यू-ट्यूब पर रिलीज कर दिया है। जिसमें लंबे अरसे बाद फुल एक्शन सीन देखने को मिल रहे हैं। फिल्‍म के ट्रेलर में एक्‍शन और शानदार संवाद का सामंजस्‍य देखने लायक है।

यह भी पढ़े: पवन-काजल राघवानी के गाने ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, पहली बार 200 मिलियन पार

ट्रेलर रिलीज होते ही यूट्यूब पर वायरल हो गया है। ट्रेलर को देखकर इस बात का साफ पता चल रहा की यह फिल्‍म अन्‍य भोजपुरी फिल्‍मों से काफी अलग है। फिल्म में यश कुमार के साथ अंजना सिंह केमेस्‍ट्री बेहद फिट है। तो अनारा गुप्‍ता के साथ उनके सीन्‍स भी काफी मजेदार हैं।

यह भी पढ़े: Dabang Sarkar Pic: तीन हसीनाओं के बीच फंसे खेसारीलाल यादव

ट्रेलर में एक्‍शन स्‍टार यश कुमार डॉन का किरदार निभा रही हैं, जो किसी से नहीं डरते और जनता के मदद करने में लगे रहते हैं। फिल्‍म का सब्‍जेक्‍ट हीरो पर बेस्ड है। शिवा बनल डॉन’ एक सीधे – सादे इंसान को डॉन बनने तक की कहानी है, जिसमें रोमांच और एक्‍शन जबरदस्‍त हैं। साथ ही एक लव स्टोरी चल रही हैं।

उर्मिला पिक्‍चर्स प्रस्‍तुत और सावित्र पिक्‍चर्स कृत फिल्‍म ‘शिवा बनल डॉन’ की निर्माता अनुपमा रावत हैं। इस फिल्‍म की कहानी भी उन्‍होंने ही लिखी है, जबकि फिल्‍म के निर्देशक सुशांत कुमार राउत हैं। फिल्म के मुख्य कलाकार यश कुमार ,अंजना सिंह,अनारा गुप्ता,अयाज़ खान,गोपाल राय ,पिंटू ,नंदा ,हरी,मामुनि और कुनु है।