
अभी कुछ दिनों पहले ही मोस्ट अवेटेड फिल्म जीरो के टीज़र से शाहरुख़ ने सबको रोमांचित कर दिया था। जिससे शाहरुख़ का ड्वार्फ लुक सबके सामने आया हैं। आप सभी जानते हैं की शाहरुख सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। यह अक्सर कुछ ऐसी तस्वीरें पोस्ट करते रहते हैं जिसे देखकर उनके फैंस हमेशा ही उनसे अपना जुड़ाव महसूस करते हैं।
अभी पढ़े: अगर आपको एंटरटेन्मेंट पसंद है तो…… ‘वीरे की वेडिंग’ का ट्रेलर देखना न भूले!!!
मगर इस बार उनकी ही फिल्म की हीरोइन ने उनके साथ क्लिक की गई ऐसी तस्वीर शेयर की हैं जिसे देख इन्हे सोशल मीडिया पर फैंस का ज्यादा प्यार मिल रहा है। जिस एक्ट्रेस की हम बात कर रहा हैं वह कटरीना हैं। दरअसल इस तस्वीर को कटरीना ने अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर किया है। ऐसा लगता हैं की फिल्म ज़ीरो की शूटिंग के दौरान शाहरुख़ के कटरीना और अनुष्का ने जबरदस्त मस्ती की हैं।
अभी पढ़े: ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ के लिए कटरीना का कमरकस वीडियो…… दिखाई कमाल की फिटनेस
तस्वीर की बात करे तो इसमें शाहरुख़ रिक्शा की सवारी के लिए अनुष्का और कटरीना को लेकर निकल पड़े हैं। किंग खान सडक पर रिक्शा चला रहें है और कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा को पीछे बिठा रखा है। इस तस्वीर में तीनो स्टार काफी मजेदार लुक में नज़र आ रहे हैं।
Best memories begin with insane ideas…Girls taking me along for a ride called #Zero @aanandlrai #Katrina @AnushkaSharma pic.twitter.com/iSgiEF1qY8
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) February 2, 2018
गौरतलब है कि फिल्म जीरो में शाहरुख़ खान एक बौने की भूमिका निभा रहे हैं। इस फिल्म में शाहरुख़ खान के अलावा अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ भी हैं। फिल्म जीरो का निर्देशन आनंद एल राय कर रहे हैं। फिल्म के साथ आपको इन तीनो की जोड़ी स्क्रीन पर नज़र आने वाली है। बड़े ही ज़ोरदार तरीके से फिल्म की शूटिंग चालू है।