भोजपुरी सिनेमा की यू-ट्यूब क्वीन के नाम से मशहूर एक्ट्रेस आम्रपाली जाने-माने गायक और एक्टर रितेश पांडेय की दुल्हन बन गई। आप सभी अगर यह सुनकर सोच में पड़ गये होंगे तो हम साफ साफ बता देना चाहते हैं कि यह सारा माजरा आम्रपाली- रितेश पांडेय की अपकमिंग फिल्म सैया थानेदार के एक दृश्य का है।
अभी पढ़े: Teaser: इस भोजपुरी फिल्म में नजर आएगी सलमान-कटरीना की लव स्टोरी
दरअसल इन दिनों आम्रपाली और रितेश पांडेय अपनी आने वाली फिल्म सैया थानेदार की शूटिंग कर रहे हैं। जिसमे आम्रपाली, रितेश की दुल्हन बनी नजर आएगी। उसी वक्त यह दृश्य हैं। आम्रपाली ने इस तरह के किरदार पहले भी कई फिल्म में फिल्मा चुकी हैं। जो दर्शको को भी पसंद आते हैं।
अभी पढ़े: इंतज़ार खत्म!!! आज शाम रिलीज होगा ‘निरहुआ हिंदुस्तानी 3’ का ट्रेलर
यह फोटो आम्रपाली दुबे ने अपने सोशल मिडिया अकाउंट पर फैंस के बीच शेयर की हैं। जिसे काफी पसंद किया जा रहा हैं। फोटो में आम्रपाली दुबे दुल्हन की वेशभूषा में हैं तो वही रितेश पांडेय दूल्हे बने नजर आ रहे हैं। आम्रपाली दुबे इन दिनों सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बनी हुई हैं।
बता दे फिल्म सैया थानेदार के निर्माता भूपेन्द्र विजय सिंह व निर्देशक इश्तियाक शेख हैं।फिल्म अपने टाईटल सैया थानेदार के अनुसार पूरी तरह से फिल्माया जा रहा है। रितेश फिल्म में थानेदार के किरदार में दिखेंगे। इन दोनों सितारों की जोड़ी को युवा दर्शक खूब पसंद करने वाले हैं।