निर्देशक इश्तियाक शेख की अगली भोजपुरी फ़िल्म ‘ सैया थानेदार’ की शूटिंग इन दिनों जोरो शोरो चल रही रही हैं। जिसमे पहली बार गायक बने रितेश पांडे और आम्रपाली दुबे एक साथ नजर आएंगे। वही अब इस फिल्म से प्रियंका पंडित यानी गार्गी पंडित भी का नाम जुड़ चुकी हैं।
यह भी पढ़े: पवन-आम्रपाली दुबे ने शुरू की ‘शेर सिंह’ के गाने की शूटिंग
हाल में प्रियंका पंडित ने इस फिल्म के लिए आइटम सांग शूट किया हैं। इस आइटम सांग में गार्गी पंडित के साथ अयाज खान नजर आएंगे । सेट से दोनों की कई तस्वीरें भी लीक हो चुकी हैं जिन्हे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। इन तस्वीरो में प्रियंका पंडित अयाज खान के साथ काफी रोमांटिक में अंदाज में नजर आ रही हैं।
यह भी पढ़े: SABRANG AWARDS 2018: खेसारीलाल को मिला बेस्ट एक्टर का अवार्ड
सैया थानेदार के शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी हैं। फिल्म अपने टाईटल सैया थानेदार के अनुसार पूरी तरह से फिल्माया जा रहा है। रितेश फिल्म में थानेदार के किरदार में दिखेंगे। इन दोनों सितारों की जोड़ी को युवा दर्शक खूब पसंद करने वाले हैं। रितेश पांडे इन दिनों कई बड़ी फ़िल्मों का हिस्सा है और अब उनकी गिनती बड़े स्टार्स के रूप में होने लगी है।
फिल्म सैया थानेदार के निर्माता भूपेन्द्र विजय सिंह व निर्देशक इश्तियाक शेख हैं।फ़िल्म में रितेश पांडे और आम्रपाली दुबे के साथ अयाज़ खान, उल्लास कुडवा , बिना पांडे , ब्रिजेश त्रिपाठी , के के गोस्वामी , धामा वर्मा , और अमित शुक्ला आदि मुख्य भूमिका में है ।