Monday, September 25, 2023
HomeGossipरवि किशन को मिला "बेस्ट एक्टर क्रिटिक अवार्ड"

रवि किशन को मिला “बेस्ट एक्टर क्रिटिक अवार्ड”

Ravi Kishan Wining Award01

याशी फिल्म्स के अभय सिन्हा और ढिशुम टीवी द्वारा लंदन में आयोजित भोजपुरी फ़िल्म अवार्ड शो में मेगा स्टार रवि किशन को बेस्ट एक्टर का क्रिटिक अवार्ड दिया गया । उनको यह अवार्ड उनकी फिल्म जोड़ी नंबर 1 के लिए दिया गया ।

रविवार को लंदन में आयोजित भोजपुरी फ़िल्म अवार्ड समारोह में हिस्सा लेने लंदन पहुचे मेगा स्टार रवि किशन ने फ़िल्म “काशी अमरनाथ” के फर्स्ट लुक पोस्टर के अलावा 30 सेकेंड का पहला टीजर भी लांच किया | फिल्म काशी अमरनाथ आगामी 18 अक्टूबर को रिलीज होगी |

पर्पल पेबल पिक्चर्स व रोज़ क्वार्ट्ज़ एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी फिल्म काशी अमरनाथ में भोजपुरी फिल्मों के मेगा स्टार रवि किशन और जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ के साथ आम्रपाली दुबे , सपना गिल, सुशील सिंह , गौरी शंकर आदि मुख्य भूमिका में हैं |

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -