Saturday, September 23, 2023
HomeGossipनिरहुआ - आम्रपाली को मिला “बेस्ट जोड़ी अवार्ड”

निरहुआ – आम्रपाली को मिला “बेस्ट जोड़ी अवार्ड”

Nirahua Amarapali Best Jodi Award

लंदन में आयोजित भोजपुरी फ़िल्म समारोह में भोजपुरी फिल्मो की हॉट अदाकारा कही जानी वाली अभिनेत्री आम्रपाली दुबे और जुबली स्टार दिनेश लाल यादव को बेस्ट जोड़ी अवार्ड से नवाजा गया । और इसके चलते 2017 की नंबर 1 जोड़ी में शामिल हो गए हैं निरहुआ और आम्रपाली |

याशी फिल्म्स के अभय सिन्हा और ढिशुम टीवी द्वारा लंदन में आयोजित भोजपुरी फ़िल्म अवार्ड शो में मुंबई भाजपा के महामंत्री अमरजीत मिश्रा भी कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित थे। और साथ ही अंतर्राष्ट्रीय भोजपुरी फिल्म अवार्ड समारोह (आईबीफा) 2018 मलेशिया में आयोजित करने की घोषणा की गयी।

इस समारोह में मेगा स्टार रवि किशन को बेस्ट एक्टर का क्रिटिक अवार्ड , दिनेश लाल यादव निरहुआ को जुबली स्टार , आम्रपाली दुबे को बेस्ट पेअर के अवार्ड के साथ विभिन्न कैटेगरी में कई दिग्गजो को सम्मानित किया गया ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -