प्रियंका पंडित अपने आने वाली फिल्म ‘अली राम’ की शूटिंग के लिए फिलहाल सेर कर रही हैं। प्रियंका पंडित ने मंगलवार को फिल्म के सेट से अपनी फोटो पोस्ट की है। इससे पहले भी प्रियंका ने अपनी एक और फिल्म के सेट से एक फोटो अपलोड की थी।
इसे भी पढ़े:प्रियंका पंडित अपनी फिल्म ‘चलो भाग चले’ की शूटिंग में काफी व्यस्त
यूं तो अब सितारे अपनी फिल्मों के पहले पोस्टर से लेकर ट्रेलर लॉन्च और प्रमोशन तक में सोशल मीडिया का जम कर इस्तेमाल कर रहे हैं। लेकिन भोजपुरी की इस खूबसूरत अदाकारा ने फिल्म का फोटो भले ही पोस्ट किया हो लेकिन इसके बारे में कोई राज नहीं खोले हैं।
इसे भी पढ़े:प्रियंका पंडित की फिल्म ‘आवारा बालम’ के पहले शड्यूल की शूटिंग समाप्त
प्रियंका पंडित ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर अपना फोटो शेयर किया है जिसमें वह हैंडसम गायक राज यादव के साथ काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं। पोस्ट के मुताबिक फिल्म के निर्देशक शुभम सिंह हैं। शूटिंग के इस तीसरे दिन भी प्रियंका ने जमकर एन्जॉय किया।
फिल्म के फोटो को अभिनेत्री प्रियंका पंडित ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। वैसे अभी कुछ दिनों पहले ही प्रियंका ने फिल्म ‘चलो भाग चले’ के सेट से भी अपना नया लुक शेयर किया था। प्रियंका ने फोटो शेयर करते हुए शीर्षक में लिखा था, “New look….chalo bhaagh chale Honourable director chandra Bhushan maniji”