पवन सिंह की हीरोइन के साथ हुई दुर्घटना

0
135
Priyanka Maharaj00

Ziddi-Trailer

भोजपुरी सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री प्रियंका महाराज, जो की सुपरहिट भोजपुरी फिल्म जिद्दी के सुपरस्टार गायक-अभिनेता पवन सिंह के साथ काम कर चुकी हैं, गत दिनो पहले सड़क दुर्घटना में चोटिल हो गयी हैं | इस बात से कई भोजपुरी अभिनेताओ को झटका लगा हैं, दुर्घटना में वाहन चालक की बहुत बुरी दशा होना बताया गया हैं | इस बात से भोजपुरी सिनेज़गत पर गहरा असर हुआ हैं |

जिद्दी से करियर की शुरूआत

Priyanka Maharaj00

प्रियंका महाराज ने रंगमंच ,टीवी और मॉडलिंग की दुनिया के बाद वर्ष 2015 में प्रदर्शित मुकेश गुप्ता निर्मित और बाली निर्देशित फिल्म जिद्दी से भोजपुरी सिनेमा में अपने करियर की शुरूआत की थी । इस फिल्म में प्रियंका ने नेपाली फिल्मों के सुपरस्टार विराज भट्ट और भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार गायक-अभिनेता पवन सिंह के साथ काम किया था ।

भोजपुरी सिनेमा की जिद्दी गर्ल

Priyanka Maharaj01

भोजपुरी सिनेमा में जिद्दी गर्ल के नाम से मशहूर प्रियंका महाराज बॉलीवुड की सदाबहार अभिनेत्री रेखा को अपना आदर्श मानती है। प्रियंका के अनुसार रेखा जी ने बॉलीवुड में जो मुकाम बनाया है वह कम लोगों को ही नसीब होता है। उन्होंने हर तरह की फिल्मों में अपने अभिनय का जौहर दिखाया है , वह फिल्मों की लेडी अमिताभ कही जाती है । वह बचपन से ही उनकी फिल्में देखकर बड़ी हुई हैं । मगर आज वह दुर्घटना ग्रस्त होकर कठिनाइयों से जूझ रही हैं |