Advertisement

पवन सिंह का नया गाना ‘बिंदिया लिलार के’ हुआ रिलीज

Date:

भोजपुरी स्टार पवन सिंह के गाने इंटरनेट पर आते ही धमाल मचाने लगते है। पवन सिंह का नया गाना Bindiya Lilaar Ke तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पवन सिंह का ये गाना फिल्म ‘मेरा भारत महान’ से है। पवन इसमें एक्ट्रेस गरिमा परिहार के साथ रोमांस करते दिख रहे है।

इस गाने को किसी ग्रीन पार्क की लोकेशन पर शूट किया गया है और इसका पिक्चराइजेशन भी कमाल का है। ‘बिंदिया लिलार के’ गाने में पावर स्टार का अंदाज देखते ही बनता है, वे इसमें शादी पोषक पहने हुए दिख रहे हैं।

पवन सिंह ने महरून कलर का कुर्ता और इसी से मैच करती हुई जैकेट पहनी हुई है, जबकि उनकी को-स्टार गरिमा स्वर्ग की अप्सरा के जैसी दिख रही हैं।

‘बिंदिया लिलार के’ गाने को खुद पवन सिंह ने गाया और वे ही इसके लीड एक्टर हैं। इसे वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल ने 21 मई 2022 को सुबह रिलीज किया है और कुछ ही घंटों में इस पर 2 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

शिव शक्ति कलर्स टीवी शो (तप त्याग तांडव)

इस लेख में, हम आपको कलर्स टीवी पर आने...

एलिना डेविया: सोशल मीडिया पर तूफ़ान मचाने वाली खूबसूरत वॉलीबॉल खिलाड़ी

एलिना डेविया एक वॉलीबॉल खिलाड़ी हैं जिन्होंने वॉलीबॉल खेलते हुए एक वीडियो के वायरल होने के बाद लोकप्रियता प्राप्त की। देखें फोटोज़।

आम्रपाली दुबे की फिल्म ‘लव विवाह डॉट कॉम’ का प्रीमियर आज

भोजपुरी यूट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे की फिल्म 'लव विवाह....