Advertisement

खेसारी लाल यादव ने माई-बाबूजी के लिए खरीदी महंगी कार

Date:

भोजपुरी सिनेमा के दबंग हीरो खेसारी लाल यादव अपनी फिल्मों और गानों को लेकर काफी चर्चाओं में रहते हैं। लेकिन इस बार ऐसा नहीं हैं, दरअसल हाल ही में खेसारी लाल यादव अपने माई बाबूजी की एक फोटो शेयर करने के बाद ट्रेंड कर रहे हैं। खेसारी लाल यादव ने अपने पेरेंट्स को सरप्राइज के रूप में एक महँगी कार गिफ्ट कर दिया है।

खेसारी लाल यादव ने अपने ट्विटर हैंडल पर तस्वीर शेयर की है। जिसमें उनके माई बाबूजी यानी कि माता पिता नजर आ रहे हैं। दोनों खालिस देहाती ड्रेस में हैं।

बाबूजी के सिर पर केसरिया गमछा बंधा है। कुर्ता और धोती पहने हुए हैं। वहीं माई की आंखों पर मोटा सा चश्मा है और सिर पर सधा हुआ साड़ी का पल्लू है।

माई और बाबूजी का ये फोटो शेयर करने के साथ ही खेसारी लाल ने लिखा है कि ‘बाबूजी और माई ला आज स्कॉर्पियो कसाइल ह’।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

शिव शक्ति कलर्स टीवी शो (तप त्याग तांडव)

इस लेख में, हम आपको कलर्स टीवी पर आने...

एलिना डेविया: सोशल मीडिया पर तूफ़ान मचाने वाली खूबसूरत वॉलीबॉल खिलाड़ी

एलिना डेविया एक वॉलीबॉल खिलाड़ी हैं जिन्होंने वॉलीबॉल खेलते हुए एक वीडियो के वायरल होने के बाद लोकप्रियता प्राप्त की। देखें फोटोज़।

आम्रपाली दुबे की फिल्म ‘लव विवाह डॉट कॉम’ का प्रीमियर आज

भोजपुरी यूट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे की फिल्म 'लव विवाह....