Advertisement

भोजपुरी वेब सीरीज ‘प्रपंच’ का ट्रेलर वीडियो रिलीज

Date:

बॉलीवुड के बाद अब भोजपुरी में भी वेब सीरीज की शुरुआत हो गई है, इस वेब सीरीज का नाम ‘प्रपंच’ है। इसका ट्रेलर वीडियो रिलीज किया गया है। यह भोजपुरी की पहली और ऐक्शन थ्रिलर वेब सीरीज हैं, जिसमें आपको गंदी राजनीति और ढीली कानून व्यवस्था के खिलाफ हो रही लड़ाई को दिखाया गया है। इस वेब सीरीज में अभिनेता व गायक पवन सिंह मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे।

‘प्रपंच’ के ट्रेलर वीडियो में देखने के लिए मिल रहा है कि पवन सिंह पहले तो एक सीधे-साधे इंसान होते हैं, जिसे ढीली कानून व्यवस्था और गंदी राजनीति ने अच्छाई की राह पर उपेंद्र यानी की पवन सिंह को बंदूक थामने पर मजबूर कर देती है।

‘प्रपंच’ का ट्रेलर

‘प्रपंच’ की कहानी जनता के नायक उपेंद्र की है, जो सिस्टम के खिलाफ रह कर अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करता है। इसमें वो आपको हर कड़ी बेहद ही सादगी से देखने के लिए मिलने वाली है कि जब कोई सरीफ अपनी सराफत छोड़ता है तो किस हद तक जा सकता है और कोई नेता देश की स्थिति को सुधारना चाहे तो कैसे सुधार सकता है।

स्टारकास्ट की बात की जाए तो इसमें पवन सिंह के अलावा सबिहा अली खान (सहनूर), जफर वारिस खान, शाबिया जाफरी, ब्रिज भूषण शुक्ला, विनीत विशाल जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में दिखेंगे। इस वेब सीरीज को डायरेक्टर रजनीश मिश्रा ने निर्देशित किया है।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

शिव शक्ति कलर्स टीवी शो (तप त्याग तांडव)

इस लेख में, हम आपको कलर्स टीवी पर आने...

एलिना डेविया: सोशल मीडिया पर तूफ़ान मचाने वाली खूबसूरत वॉलीबॉल खिलाड़ी

एलिना डेविया एक वॉलीबॉल खिलाड़ी हैं जिन्होंने वॉलीबॉल खेलते हुए एक वीडियो के वायरल होने के बाद लोकप्रियता प्राप्त की। देखें फोटोज़।

आम्रपाली दुबे की फिल्म ‘लव विवाह डॉट कॉम’ का प्रीमियर आज

भोजपुरी यूट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे की फिल्म 'लव विवाह....