आप जानते ही होंगे की भोजपुरी इंडस्ट्री के पावरस्टार पवन सिंह ने 6 मार्च 2018 में ज्योति सिंह से शादी रचाई थी। ज्योति यूपी की बलिया की रहने वाली है। उनकी शादी काफी धूमधाम से हुई थी। लेकिन सूत्रों का कहना है कि शादी के कुछ समय बाद ही दोनों के संबंध में खटास आनी शुरू हो गई थी। ऐसे में अब खबर है कि अभिनेता और गायक पवन सिंह ने अपनी दूसरे पत्नी से अलग होने का फैसला ले लिया है।
जी हां, अभिनेता ने इसको लेकर आरा फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी दाखिल की है। इस मामले की सुनवाई 26 मई को होगी। जिसमें दोनों पति-पत्नी को साथ रहना जरुरी होगा। वही सुपरस्टॉर की पत्नी ज्योति सिंह ने भी पवन सिंह पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।
सूत्रों की मानें तो ज्योती का कहना है कि पवन काफी गुस्से वाले है। वह उनसे मारपीट करते रहते थे। दोनों एक दूसरे के साथ नहीं रहना चाहते है। दोनों कपल के बीच आए दिन विवाद होते रहते है। पवन सिंह की पत्नी ज्योति लाइमलाइट से काफी दूसर रहती है। पवन भी अपनी पत्नी के साथ न के बराबर फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करते है।