Advertisement

खेसारी का नया वीडियो सांग ‘तीसरा लहर’ रिलीज

Date:

भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव के गाने सोशल मीडिया पर रिलीज होते ही धमाल मचाते है. सोशल मीडिया पर एक्टर की तगड़ी फैन-फॉलोइंग है। अब कोरोना की चौथी लहर के बीच सिंगर का नया गाना ‘तीसरा लहर’ रिलीज हो गया है। गाने में अप्सरा कश्यप काफी ग्लैमरस अदाओं में दिख रही है। दोनों की कमेस्ट्री वीडियो में काफी अच्छी लग रही है। वहीं फैंस भी वीडियो को जमकर प्यार दे रहे हैं। 

खेसारी ने इस गाने को नेहा राज के साथ मिलकर गाया है जबकि अप्सरा कश्यप के साथ फिल्माया है। वीडियो में जहां खेसारी अपने डैशिंग लुक में कूल डूड दिख रहे हैं तो वहीं अप्सरा अपने ग्लैमरस लुक से फैंस को इंप्रेस करती दिख रही हैं। अभिनेता ने आवाज के साथ-साथ एक्सप्रेशन भी शानदार दिए हैं।

खेसारी का नया गाना ‘तीसरा लहर’

खेसारी लाल यादव ने अपने फेसबुक पेज पर उनके नए सॉन्ग की वीडियो लिंक शेयर कर लिखा, तीसरा लहर आ गया है…नहीं देखे हैं अब तक तो लिंक को क्लिक करिए और तीसरे लहर में झूमिए।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

शिव शक्ति कलर्स टीवी शो (तप त्याग तांडव)

इस लेख में, हम आपको कलर्स टीवी पर आने...

एलिना डेविया: सोशल मीडिया पर तूफ़ान मचाने वाली खूबसूरत वॉलीबॉल खिलाड़ी

एलिना डेविया एक वॉलीबॉल खिलाड़ी हैं जिन्होंने वॉलीबॉल खेलते हुए एक वीडियो के वायरल होने के बाद लोकप्रियता प्राप्त की। देखें फोटोज़।

आम्रपाली दुबे की फिल्म ‘लव विवाह डॉट कॉम’ का प्रीमियर आज

भोजपुरी यूट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे की फिल्म 'लव विवाह....