पवन सिंह हैं बेहद खुश…… फैंस द्वारा भरपूर सपोर्ट के लिए कहा धन्यवाद

0
90
pawan-singh Dhoni fan0
पवन सिंह हैं बेहद खुश
pawan-singh Dhoni fan0
पवन सिंह हैं बेहद खुश

आजकल हर एक्टर अपने आकर्षक लुक और अपनी दमदार एक्टिंग, पर्सनैलिटी के कारण काफी लोगों को अपना दीवाना बनाते है। इसके साथ अपनी गुड लुकिंग के चलते हर अभिनेता अपने फैंस भी बनाते है जिनके साथ हर एक्टर, एक्ट्रेस अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर करते है और पूरी दुनिया में फेमस भी होते हैं। इसलिए आज हम आपको भोजपुरी फिल्म इडस्ट्री के ऐसे ही एक बेहतरीन और दबंग अभिनेता के बारे में बताने जा रहे हैं।

अभी पढ़े: खेसारी एंटरटेनमेंट के साथ म्‍यूजिक वर्ल्‍ड को दो सिल्वर रिवॉर्ड….. यूटुब चैनल ने दिया सम्मान

इस सबसे हैंडसम अभिनेता का नाम ‘पवन सिंह’ है। ‘पवन सिंह’ अपने गुड लुक, अभिनय के चलते अपने फैंस के दिलो को घायल कर चुके है। फैंस इनकी एक्टिंग को लेकर काफी उत्साहित रहते हैं। पवन अपनी तस्वीरों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे इंस्टाग्राम, फेसबुक, ट्विटर सभी साइट्स पर शेयर करते है जिसे इनके फैंस काफी शेयर और पसंद करते हैं।

अभी पढ़े: ‘महाबली’ की भव्‍यता बाहुबली जैसी….. होगी भोजपुरी की सबसे महंगी फिल्‍म

इसी क्रम में पवन सिंह ने हालही एक छोटा सा वीडियो क्लिप शेयर किया हैं, जिसमे ‘पवन सिंह’ की ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा क्योकि पवन के इंस्टा अकॉउंट पर 1 लाख से ज्यादा फैंस फोल्लोविंग हुई हैं। इसके लिए पवन सिंह ने अपने फैंस को तहे दिल से शुक्रिया कहा। पवन सिंह की तस्वीरें इंटरनेट पर फैंस के बीच काफी पॉपुलर होती जा रही है।

Thankyou……. 100k followers????

A post shared by pawansingh (@singhpawan999) on


आज ये एक उम्दा व फेमस सेलिब्रिटी के तौर पर नजर आ रहे है। अगर इनकी फैन फोल्लोविंग ऐसे ही बढ़ती रही तो ये कई बड़ी हस्तियों के फैंस के रिकॉर्ड को तोड़ सकती हैं। इनके इंस्टाग्राम नेटवर्क पर 1 लाख से ज्यादा फैंस इनको फॉलो करने लगे हैं क्योंकि पवन सिंह अपनी लेटेस्ट फोटोज अपने फैंस के साथ शेयर करते है।