आगामी 25 जनवरी के दिन अक्षय कुमार की पैडमैन से संजय लीला भंसाली की विवादित फिल्म ‘पद्मावत’ बॉक्स ऑफिस पर टकराने जा रही थी। मगर अब ऐसा नहीं होगा क्योकि आर बाल्की के निर्देशन में बनी फिल्म ‘पैडमैन’ को अब 25 जनवरी को रिलीज नही किया जायेगा। अब अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म पैडमैन की रिलीजिंग डेट को आगे बढ़ा दिया है। यानि की अब बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की पैडमैन से पद्मावत का क्लैश नहीं हो रहा है। अब पैडमैन 9 फरवरी को रिलीज हो रही है।
अभी पढ़े: सुशांत सिंह राजपूत और भूमि पेडनेकर की ‘सोन चिरैया’……. चम्बल में शुरु हुई फिल्म की शूटिंग
इससे पहले फिल्म पद्मावत काफी समय से कई विवादों में घिरी हुई नज़र आई थी। इस बीच अगर अक्षय की फिल्म भंसाली की फिल्म के साथ रिलीज़ होती तो कही न कही इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर काफी नुकसान हो सकता था। इस बात को ध्यान में रखते हुए फिल्म मेकर्स ने अक्षय के इस एहसान के लिए उनके शुक्रिया अदा किया है।
अभी पढ़े: फिल्म ‘पद्मावत’ अब पूरे देश में होगी रिलीज……..सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया फैसला
इतना ही नहीं बल्कि दीपिका के साथ-साथ शाहिद ने भी अपने एक ट्वीट में अक्षय कुमार का शुक्रिया अदा करने के साथ उनकी आने वाली फिल्म पैडमैन के लिए शुभकामनाये दी है। आप निचे दिए गए ट्वीट से देख सकते हैं की कैसे शाहिद कपूर ने अक्षय के इस एहसान के लिए उनके शुक्रिया अदा किया है।
#BreakingNews: #PadMan postponed… Shifted to 9 Feb 2018.
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 19, 2018
Thank you @akshaykumar for being ever so gracious. Can’t wait to see #padman. Much love and luck. From team #padmaavat
— Shahid Kapoor (@shahidkapoor) January 19, 2018
फिलहाल अब अक्षय की फिल्म 9 फरवरी को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ हो रही है। जिस कारण अब बॉक्स ऑफिस पर पैडमैन और पद्मावत की जबरदस्त जंग नहीं होगी। देखा जाए तो यह बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के लिए खुशखबरी से कम नहीं है। बता दें भंसाली के साथ शाहिद और दीपिका पादुकोण की फिल्म इस महीने के 24 तारीख को पूरे भारत भर में रिलीज़ हो रही है।