निरहुआ हिंदुस्तानी 3 का नया पोस्टर जारी, रोमांटिक अंदाज में निरहुआ- शुभी शर्मा

0
65
Nirhua Hindustani 3 New Poster Release

Nirhua Hindustani 3 New Poster Release
भोजपुरी फिल्मों के जुबली स्‍टार दिनेशलाल यादव ‘निरहुआ’ की सुपरहिट सीरीज ‘निरहुआ हिंदुस्तानी’ की तीसरी “निरहुआ हिंदुस्तानी 3” का एक और नया पोस्टर जारी हो गया हैं। फिल्म के इस पोस्टर में निरहुआ और शुभी शर्मा नजर आ रहे हैं। वही फिल्म के पहले ही कई पोस्टर जारी किये जा चुके हैं जिन्हे दर्शको की तरफ से अच्छा रेस्पोंस मिला हैं।

यह भी पढ़े: खेसारीलाल का धोखा देती है सांग हुआ हिट, 21 दिन में 24 मिलियन का रिकॉर्ड

इस नये पोस्टर में शुभी शर्मा वेस्टन ड्रेस में नजर आ रही हैं तो वही निरहुआ अपने भोजपुरिया लुक में काफी अच्छे लग रहे हैं। पोस्टर में निरहुआ-शुभी शर्मा की रोमांटिक केमेस्ट्री देखने को मिल रही हैं और दोनों एक दूसरे को देख रहे हैं। भोजपुरी में यह पहली बार ऐसा होगा की एक सीरीज की तीसरी फिल्म रिलीज होने जा रही हैं।

यह भी पढ़े: शेर सिंह के सेट से पवन-आम्रपाली दुबे की फोटो वायरल

वही निरहुआ हिंदुस्तानी 3 छठ पूजा यानी 14 नवम्बर को रिलीज होने वाली हैं। फिल्म के ट्रेलर को देखकर दर्शक काफी उत्साहित हैं और फिल्म रिलीज होने से पहले ही दर्शको के बीच काफी लोकप्रिय हो गया हैं।निरहुआ हिंदुस्तानी के पहले दो पार्ट दर्शकों ने खूब पसंद किया था। लोगों की डिमांड पर फिल्म के तीसरे पार्ट का निर्माण किया गया है।
Nirhua Hindustani 3 New Poster Release02
निरहुआ एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड की इस बहुप्रतीक्षित फ़िल्म के निर्माता हैं प्रवेश लाल यादव और निर्देशक हैं मंजुल ठाकुर जिन्होंने निरहुआ हिंदुतानी 2 का भी सफल निर्देशन किया था।फ़िल्म में जुबली स्टार निरहुआ के साथ सुपर हिट अदाकारा आम्रपाली दुबे की जोड़ी है जबकि उनका साथ दे रहे हैं शुभी शर्मा , संजय पांडे , किरण यादव , आशीष शेन्द्रे , समर्थ चतुर्वेदी , हेमलाल कौशल , संजय निषाद , राजवीर सिंह आदि मुख्य भूमिका में हैं ।