नेहा फिल्म प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी फिल्म “नादान इश्क बा” का टीजर जारी कर दिया गया हैं। जो सोशल मिडिया पर वायरल हो गया हैं। फिल्म के टीजर में आशीष कुमार का एक्शन अवतार दर्शको को काफी पसंद आ रहा है। फिल्म में आशीष कुमार के साथ प्रीति कुमारी केमेस्ट्री बेहद फिट है।
यह भी पढ़े: अक्षरा सिंह की फिल्म ‘लव मैरेज’ की शूटिंग कंप्लीट
टीजर रिलीज होते ही यूट्यूब पर वायरल हो गया है। टीजर को देखकर इस बात का साफ पता चल रहा की यह फिल्म अन्य भोजपुरी फिल्मों से काफी अलग है। टीजर रिलीज होने के बाद भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में इसकी चर्चाएं काफी तेज हो गई है। फिल्म की कास्टिंग भी नये सिरे से की गई।
यह भी पढ़े: अजय देवगन के बाद एक्शन जैक्शन में नजर आएंगे कृष्णा कुमार
इस 1 मिनट 30 सैकंड के टीजर में कई तरह के मोड़ नजर आ रहे हैं जिसमे रोमांस, एक्शन, इमोशन और ड्रामा सारा कुछ देखनो को मिल रहा हैं। टीजर में अवधेश मिश्रा व संजय पांडेय को नेगेटिव रोल में दिखाया गया हैं। आशीष कुमार प्रीति कुमारी से प्यार कर बैठता हैं और दोनों एक दूसरे के बिना एक पल भी दूर नहीं रह सकते हैं वही प्रीति के परिवारों को पता चलने पर वो हर्षवर्धन के दुश्मन बन जाते हैं।
फिल्म नादान इश्क बा निर्माता है योगेश कुमार जी और निर्देशक संतराम जी है फिल्म की कहानी को अभय यादव ने लिखा है। फिल्म में आशीष कुमार और प्रीति कुमारी के अलावा अवधेश मिश्रा, संजय पाण्डेय, सीपी भट्ट, जय प्रकाश सिंह और अन्नू ओझा जैसे जाने माने कलाकार नजर आने वाले हैं।