तन्वी मल्टीमीडिया के बैनर तले बनी यूनिक एक्शन स्टार यश कुमार स्टारर फिल्म ‘नागराज’ का नया लुक आउट कर दिया गया है। ‘नागराज’ की शूटिंग उत्तर प्रदेश के शहर मिर्जापुर और चुनार की खूबसूरत वादियों और पहाड़ों के बीच की गई है। नाग पर बनी फिल्मों की श्रृंखला में एक और फिल्म नागराज में इस बार और ज्यादा विजुअल इफेक्ट को यूज किया गया है, जो फिल्म को काफी आकर्षक बनायेगी।
अभी पढ़े: पवन सिंह ने रोमांटिक अंदाज में अक्षरा सिंह के साथ गुनगुनाया गाना, अभी देखे वीडियो
यश कुमार की पिछली फिल्म ‘इच्छाधारी’ काफी पसंद की गई थी। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता मिली थी। उस फिल्म की सफलता को देखते हुए इसके सेकेंड पार्ट ‘नागराज’ का निर्माण हुआ है, जो साल 2018 में पूरे देश में एक साथ रिलीज होगी।
यश के फैंस इच्छाधारी के दूसरे पार्ट का इंतजार कर रहे हैं, जो जल्द ही खत्म होने वाला है। फिल्म में अभिनेत्री अंजना सिंह का लुक बहुत आकर्षित करेगा। साथ ही इस खूबसूरत फिल्म में यश के अलावा अंजना सिंह और पायसी पंडित नजर आयेंगी। फिल्म के प्रचारक संजय भूषण पटियाला हैं।