मोनालिसा के घर आये उनके सबसे अच्छे दोस्त, जानिये कौन हैं वो खास दोस्त

0
99
Monalisa Best Friends At Home
मोनालिसा के घर आये उनके सबसे अच्छे दोस्त, जानिये कौन हैं वो खास दोस्त
Monalisa Best Friends At Home
मोनालिसा के घर आये उनके सबसे अच्छे दोस्त, जानिये कौन हैं वो खास दोस्त

हिट रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ में अपना जलवा दिखा चुकी मोनालिसा आज इतनी फेमस स्टार बन गई हैं जिनके लाखों फैंस उनकी एक नज़र पाने को तरसते हैं। सोशल मिडिया पर उनकी फैंस फोल्लोविंग इतनी तेजी से बढ़ती जा रही हैं की केवल कुछ ही दिनों में उनके हजारों फैंस उनसे जुड़ रहे हैं। अपने सोशल अकॉउंट के माध्यम से मोनालिसा भी अपने फैंस को अपनी ख़ास और मजेदार बाते बताती रहती हैं।

अभी पढ़ें:अपने जन्मदिन को लेकर काफी उत्साहित हैं ‘मोनालिसा’

इसी क्रम में मोनालिसा ने हालही में अपने इंस्टाग्राम अकॉउंट पर एक फोटो शेयर करते हुए अपने सबसे अच्छे दोस्त का जिक्र किया जो की शेयर की गई फोटो में मोनालिसा के साथ खड़े हैं। उस तस्वीर में मोना के पति विक्रांत भी शामिल हैं।

अभी पढ़ें:‘जुड़वाँ 2’ के गाने पर दिखा मोनालिसा का जबरदस्त डांस, आप भी देखिये

इस फोटो के कैप्शन में मोनालिसा ने लिखा हैं, मेरे सबसे अच्छे दोस्त मेरे घर आये, मैं उनकी शुक्रगुजार हूँ की वो मेरे घर आये और रविवार के दिन को एक खास और यादगार दिन बनाया। इसके लिए मोनालिसा उन्हें तहे दिल से धन्यवाद देती हैं।

Can’t Wait For My Episode To Come… #comedydangal #season1 #finale #episode #love #my #indian #look

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa) on


बता दे मोनालिसा अपनी हर छोटी से छोटी बातें अपने फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। इसी तरह इस बार भी मोनालिसा ने अपने फैंस को जन्मदिन को लेकर काफी उत्साहित होने की ख़ुशी शेयर की। मोनालिसा के फैंस भी उनके जन्मदिन पर उनको बहुत बधाइयां देते हैं। बता दे मोनालिसा का जन्मदिन इसी महीने 21 नवम्बर को हैं।