एस आर बी प्रोडक्शन हाउस व माही मूवीज निर्मित व आदि शक्ति एंटरटेनमेंट प्रस्तुत युवा सुपर स्टार प्रदीप पांडे ( चिंटू ) स्टारर भोजपुरी फिल्म ‘मंदिर वहीं बनाएंगे’ का फर्स्ट लुक आज यानी शनिवार को सोशल मीडिया पर रिलीज कर दिया गया। बता दे इस फिल्म का चर्चा तभी से हो रही हैं जब फिल्म को लेकर खबर आई थी की इसे अयोध्या के रियल लोकेशन पर शूट किया जाएगा।
यह भी पढ़े: ‘मेंहदी लगा के रखना 2’ की शूटिंग समाप्त……. फिल्म के कुछ यादगार पलों की तस्वीरें वायरल
फिलहाल इसका फर्स्ट लुक सबके सामने आ चूका है। फर्स्ट लुक पोस्टर में मंदिर के साथ हजारो की भीड़ को दर्शाया गया है और उसके सामने प्रदीप पांडे चिंटू खड़े हैं। खबरों की माने तो फ़िल्म की कहानी पर कहा जाता है कि फ़िल्म मंदिर निर्माण के ही इर्द गिर्द घूमती है।
यह भी पढ़े: दुबई में ‘मोनालिसा’ का बेहतरीन सफर समाप्त…… तस्वीरें की शेयर
सोशल मीडिया पर रिलीज होते ही हजारो की तादात में लोगो ने इसे शेयर करना शुरू कर दिया है। निचे दिए गए फर्स्ट लुक को देखकर दर्शको में फिल्म को लेकर उत्सुकता बढ़ने वाली हैं। क्योकि प्रदीप पांडे चिंटू की इस एक्शन पैक्ड फ़िल्म में काफी कुछ धमाकेदार होने वाला हैं।
फ़िल्म में युवा सुपर स्टार प्रदीप पांडे ( चिंटू ) , निधि झा, सुशील सिंह , प्रकाश जैस, अनूप अरोरा, किरण यादव, समर्थ चतुर्वेदी, महेश आचार्य, प्रेम दुबे , तेज यादव, कृष्णा कुमार, संजय वर्मा, बबलू खान, संजीव मिश्रा मंतोष कुमार, और रवि शंकर जायसवाल आदि मुख्य भूमिका में हैं जबकि प्रीति धियानी व सीमा सिंह इस फ़िल्म में अतिथि भूमिका में हैं। वही प्रचारक हैं उदय भगत।