खेसारी लाल के साथ मधु शर्मा की खूबसूरत केमेस्ट्री, तस्वीरो में होती दिखी बयां

0
107
Madhu sharma with khesari lal yadav Movie
खेसारी लाल के साथ मधु शर्मा की खूबसूरत केमेस्ट्री, तस्वीरो में होती दिखी बयां
Madhu sharma with khesari lal yadav Movie
खेसारी लाल के साथ मधु शर्मा की खूबसूरत केमेस्ट्री, तस्वीरो में होती दिखी बयां

खेसारी लाल यादव और मधु शर्मा की जोड़ी भोजपुरी सिनेमा की एक अनोखी और विशिष्ट जोड़ियों में से एक हैं। इस जोड़ी के कई फैंस हैं, जो इनके अभिनय के दीवाने हैं। जहां खेसारी लाल यादव अपने दमदार अभिनय से दर्शको को एंटरटेन करते हैं तो वही मधु शर्मा भी उनकी खूबसूरत अदाओं से फैंस को अपनी ओर आकर्षित करती हैं। इन दोनों ने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में कई सुपरहिट फिल्मो में एक साथ काम किया हैं।

अभी पढ़े:खेसारी लाल का सबसे पॉपुलर वीडियो गाना “उ भूला गईली” रिलीज

आप सभी जानते हैं की 2016 में खेसारी लाल यादव और मधु शर्मा अभिनीत सुपरहिट भोजपुरी फिल्म “खिलाडी” चर्चा में रही हैं और फिल्म से इस जोड़ी को भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में एक नयी पहचान मिली। हिंदी सिनेमा के बाद भोजपुरी में बनी फिल्म खिलाड़ी ने भी काफी धूम मचाई। इस फिल्म में खासकर गीत संगीत और रोमांटिक सीन को लेकर दर्शक उत्साहित रहे। इस फिल्म ने भी दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।

अभी पढ़े:आम्रपाली और खेसारी लाल का आइटम डांस, तस्वीर हो रही हैं वायरल

एक्शन और रोमांस से परिपूर्ण फिल्म “खिलाडी” को दर्शकों ने खूब सराहा। फिल्म के अभिनेता थे खेसारी लाल यादव और मधु शर्मा। फिल्म का निर्देशन किया था असलम शेख ने। इसी क्रम में आज हम दर्शको को खेसारी लाल यादव और मधु शर्मा की ऐसी खूबसूरत तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं जिन्हे देखकर आपको इन दोनों स्टार्स की लाज़वाब केमेस्ट्री बयां होती नज़र आएगी।

A post shared by Madhu Sharma (@madhu1sharma) on

A post shared by Madhu Sharma (@madhu1sharma) on

A post shared by Madhu Sharma (@madhu1sharma) on

A post shared by Madhu Sharma (@madhu1sharma) on


इतना ही नहीं, बल्कि एक बार पंकज सिनेमा में भोजपुरी फिल्म ‘खिलाड़ी’ के प्रमोशन के दौरान खेसारी लाल यादव व अभिनेत्री मधु शर्मा ने जैसे ही दर्शकों से पूछा – का हाल बा छपरा। दर्शक ने शो मचाते हुये कहा-ठीक बा। ‘खिलाड़ी’ फिल्म के अभिनेता खेसारी लाल यादव, अभिनेत्री मधु शर्मा एवं निर्माता समीर अभिताभ छपरा पहुंचे थे।