Sunday, September 24, 2023
HomeGossipअक्षरा सिंह की ‘लव मैरेज’ का फर्स्ट लुक पोस्टर हुआ जारी

अक्षरा सिंह की ‘लव मैरेज’ का फर्स्ट लुक पोस्टर हुआ जारी

love marriage First Look Poster Out
भोजपुरी इंडस्‍ट्री की स्‍टनिंग अदाकारा अक्षरा सिंह और अभिनेता अमरीश सिंह की अपकमिंग फिल्‍म ‘लव मैरेज’ का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया हैं जो सोशल मिडिया पर वायरल हो गया हैं। इस पोस्‍टर में पिंक और येलो टोन में अक्षरा और अमरीश की केमेस्‍ट्री लाजवाब लग रही है। यह पोस्‍टर सबों को खूब पसंद भी आ रही है।

अभी पढ़े: TRAILER: ‘हीरो वर्दीवाला’ में दिखा निरहुआ का दबंग अंदाज

फ़िल्म लव मैरेज के इस पोस्टर में अक्षरा सिंह के साथ अमरीश सिंह को दर्शाया गया है। पोस्टर में अक्षरा -अमरीश रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं। पोस्टर में अक्षरा सिंह काफी सोलह श्रृंगार करे हुए खूबसूरत लग रही हैं और उनका यही अंदाज दर्शको को काफी पसंद आता हैं। कुल मिलाकर देखा जाये इस फिल्‍म का फर्स्‍ट लुक काफी रोमांटिक है।

अभी पढ़े: इन्तज़ार हुआ ख़त्म, देखे हीरो वर्दीवाला” की पहली झलक

फ़िल्म में पहली बार अमरीश सिंह और अक्षरा सिंह की केमिस्ट्री सिल्वर स्क्रीन पर देखने को मिलेगी। फिल्म रिलीज होने से पहले ही दर्शको के बीच काफी लोकप्रिय हो गई हैं। यह एक रोमांटिक लव स्‍टोरी है जिसमे रोमांस और प्यार का तड़का का डबल डोज मिलेगा इसीलिए इस फिल्म को अब तक के सारे फिल्मों में अलग रखा गया हैं।

गुप्‍ता प्रोडक्‍शन एंड स्‍टूडियो कृत फिल्‍म ‘लव मैरेज’ के निर्माता राम कोल राम व नारायण गुप्‍ता व निर्देशक विष्‍णु शंकर बेलु हैं। फिल्‍म में अक्षरा और अमरीश के अलावा राम अली फेम अभिनेत्री सोनाली, अवधेश मिश्रा, विनोद मिश्रा, अयाज खान, के. के गोस्‍वामी, मटरू सिंह, लोटा, सीमा सिंह और अनिता रावत मुख्‍य भूमिका में हैं। फिल्‍म के प्रचारक संजय भूषण पटियाला हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -