Saturday, September 23, 2023
HomeGossipजानिए खेसारी लाल के नए गाने के बारे में

जानिए खेसारी लाल के नए गाने के बारे में

Khesari Upcoming song shooting

भोजपुरी फिल्मो मे सबसे ज्यादा चर्चो मे रहने वाले खेसारी लाल यादव, जो कि अपनी फिल्मो मे अच्छे अभिनय के कारण हमेशा भोजपुरी खबरो की सुर्खियो मे बने रहते है और इस बार भी कुछ ऐसा ही हो रहा है। जी हां खेसारी लाल की फिल्म ‘दिवानापन’ के बारे मे आप ने पहले भी सुना होगा और आज हम उसी फिल्म के एक गाने के बारे में बताने जा रहे हैं जो फिलहाल शूट किया जा रहा है। जिसमे खेसारी लाल के साथ काजल राघवानी भी है, जो कि खेसारी की सबसे अच्छी दोस्त भी मानी जाती है।

खेसारी का इस फिल्म को लेकर कहना है की इस फिल्म मे दर्शको को एक अच्छी लव स्टोरी के साथ- साथ भरपुर एक्सन और कॉमेडी का तड़का भी देखने को मिलेगा। अब फिल्म के साथ साथ गानो की चर्चो भी सोशल मीडिया पर जोरो से वायरल हो रही है। हम आपको बता दे कि सुत्रो के मुताबिक इस फिल्म को वर्ष 2018 के शुरुआत मे रिलीज किया जायेगा।

बताते चले खेसारी लाल और अक्षरा सिंह की फिल्म दिलवाला की जबरदस्त ओपनिग हुई है और ये फिल्म अच्छी कमाई भी कर रही है। फिल्म में खेसारी के साथ अक्षरा की केमिस्ट्री दर्शको का मनोरंजन करने में खरी उतरी हैं | अब देखना ये है कि इस फिल्म का जलबा कब तक बरकरार रहता है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -