Monday, September 25, 2023
HomeGossipदेखिये लूलिया का सबसे हिट गाना

देखिये लूलिया का सबसे हिट गाना

आई.एल. गुप्ता फिल्मस् के बैनर तलें बनी भोजपुरी फिल्म ज़िद्दी का गाना “चीप डाल देबs नेट पs” पवन सिंह और निधि झा ( लूलिया ) की जबरदस्त अदाकारी से मनोरंजित करने वाला है। पवन सिंह की फिल्म ‘जिददी’ जो हर वर्ग के दर्शक अनुरूप बनाई गयी हैं, फिल्म भले ही पुरानी हो चुकी हो मगर पवन और निधि झा का ये गाना सदाबहार गानो की तरह चलता रहेगा |

फिल्म में पवन एक से बढ़कर एक खतरनाक स्टंटस करते दिखेंगे। फिल्म में पवन सिंह एक स्पेशल साँग में विदेशी बालाओं के साथ ठुमके लगा चुके हैं । फिल्म का निर्माण मूकेश गुप्ता ने किया हैं वही निर्देशन की कमान बाली संभाली हैं। फिल्म में विराज भट्ट व सुशील सिंह भी हैं।

चीप डाल देबs नेट पs

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -